Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonakshi Sinha First Look in Kalank Poster: आलिया भट्ट के बाद कलंक से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Sonakshi Sinha First Look in Kalank Poster: आलिया भट्ट के बाद कलंक से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Sonakshi Sinha First Look in Kalank Poster: आलिया भट्ट के बाद करण जौहर ने फिल्म कलंक से सोनाक्षी सिन्हा का लुक शेयर किया है. इस फर्स्ट लुक में सोनाक्षी सिन्हा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Sonakshi Sinha First Look in Kalank Poster
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2019 14:41:09 IST

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक से एक के बाद एक सभी सितारों के लुक सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जहां फिल्म से वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त का लुक सामने आया था तो वहीं आज शुक्रवार 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर फिल्म की अभिनेत्रियों के लुक से पर्दा उठ रहा है. कुछ देर पहले कलंक में रूप की भूमिका निभा रहीं आलिया भट्ट के लुक से करण जौहर ने पर्दा उठाया था, तो वहीं अब फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक शेयर किया है. मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए सोनाक्षी सिन्हा इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन के अलावा आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगे. कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे वो लंबे समय से बनाने की तैयारी में जुटे थे. इस फिल्म में बनाने का बजट भी काफी लंबा चौड़ा है. बता दें कलंक के लिए श्रीदेवी करण जौहर की पहली पसंद थीं लेकिन उनके निधन के बाद उनका रोल माधुरी दीक्षित को मिल गया. माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त 21 साल बाद फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे. संजय और माधुरी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए फैंस का उत्साहित हैं.

कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. करण जौहर के अलावा अपूर्वा मेहता और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वरुण धवन ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है जो की फिल्म में देखने को मिलेगा. खैर 19 अप्रैल को कलंक रिलीज होने जा रही है तो देखने होगा करण जौहर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किन फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त करती है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1103936009471852546

Alia Bhatt Kalank Look Social Media Reaction: आलिया भट्ट का कलंक लुक देख फैंस को याद आ गया दीपिका पादुकोण का रानी पद्मावती अवतार

Kalank First Look : करण जौहर ने शेयर किया आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म कलंक का फर्स्ट लुक, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

Tags