Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTOS: घर पर करीना के नहीं रहने पर भी तैमूर ऐसे करता है मस्ती

PHOTOS: घर पर करीना के नहीं रहने पर भी तैमूर ऐसे करता है मस्ती

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.

kareena kapoor khan, taimur ali khan, tushar kapoor, son, birthday, Saif Ali Khan, Party, Laksshya, entertainment news, India News, Latest Pic Taimur
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2017 13:06:09 IST
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की छोटे नवाब तैमूर अली खान अभी से किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है. नवाब तैमूर अभी से हैंडसम दिखते हैं. ये बातें सिर्फ कहने के लिए नहीं बल्कि तैमूर की हाल में वायरल हो रही फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं.
 
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के क्यूटी पाई तैमूर हाल ही में अपनी बालकनी में झूला झूलते नजर आए हैं. दिन के समय तैमूर को एन्जॉय करते हुए फोटोग्राफर ने क्लिक किया है. इस दौरान 6 महीने के तैमूर ने चेक्स की शर्ट पहन रखी थी, जिसमें वो बहुत ही क्यूट लग रहे थे. इस दौरान वहां तैमूर की नैनी और दूसरा स्टाफ भी मौजूद था.
 
Inkhabar
 
एक तरफ तैमूर जब झूले का मजा ले रहे थे. तब करीना जिम के के बाहर स्पॉट की गई. बता दें कि डिलिवरी के बाद वेट लूज करने के लिए करीना प्रेग्नेंसी वेट लूज करने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि तैमूर की कोई फोटो वायरल हुई है बल्कि इससे पहले भी तैमूर की फोटो ने इंटरनेट पर धूम मचाया था. तैमूर की ये फोटो वायरल होने का पूरा माजरा सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे.
 
 Inkhabar
 
इस तस्वीर में तैमूर हमेशा की ही तरह बहुत क्यूट लग रहे हैं. उसने ब्लैक जींस और व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई है. साथ ही उसने कैप भी पहना हुआ है. बता दें कि तैमूर की पहली तस्वीर जो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी वो भी सैफ की व्हाट्सऐप डीपी ही थी. सैफ ने मीडिया में बताया था कि जब तैमूर की पहली तस्वीर वायरल हुई तब करीना थोड़ी डरी हुई थीं और उन्होंने कहा था कि नजर लग जाएगी. 
Inkhabar
 
एक अंग्रेजी पॉर्टल में इंटरव्यू में बात करते हुए सैफ ने कहा था कि मेरा बेटा देश का शानदार अंबैसडर होगा. वो जो धर्म चाहे, उसे चुन सकता है. बस हम चाहते हैं कि वो हमारी तरह ओपन माइनडेड और जमीन से जुड़ा हुआ हो. गौरतलब है कि हाल ही में सैफ और करीना लंदन से लौटे हैं. सैफ वहां अपनी आने वाली फिल्म ‘शेफ’ की शूटिंग कर रहे थे और करीना किसी एंडोर्समेंट की शूटिंग के लिए वहां गईं थीं.
 
 
जी हां, 5 महीने के हो चुके तैमूर लिपिस्टिक में नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीर पूरी तरह से वायरल हो चुकी है. लिपिस्टक लगाकार खिलखिलाते हुए नजर आने वाले तैमूर सच में क्यूट लग रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों तुषार कपूर के बेटे के बर्थडे पार्टी में करीना के संग तैमूर भी दिखे थे. उस पार्टी की काफी तस्वीरें मीडिया में आईं थीं, जो लोगों ने खूब पसंद भी किया था. 

Tags