Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Madhuri Dixit Kalank: हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पर छाईं कलंक गर्ल्स, आलिया भट्ट ने की माधुरी दीक्षित की जमकर प्रशंसा

Alia Bhatt Madhuri Dixit Kalank: हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पर छाईं कलंक गर्ल्स, आलिया भट्ट ने की माधुरी दीक्षित की जमकर प्रशंसा

Alia Bhatt Madhuri Dixit Kalank: आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, कुणाल खेमू, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन और कियारा आडवाणी जैसे मल्टीस्टार फिल्म कलंक के इन दिनों कई पोस्टर व लुक रिलीज हो रहे हैं. माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और सोनाक्षी हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पर भी छाईं.

Alia Bhatt Madhuri Dixit Kalank
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2019 19:24:06 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कंलक के एक के बाद एक पोस्टर व स्टार्स के लुक रिलीज हो रहे हैं. हाल में ही माधुरी दीक्षित का फर्स्ट लुक भी कलंक से रिलीज हुआ. माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और सोनाक्षी हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पर भी छाईं. इस मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने माधुरी दीक्षित की प्रशंसा की.

हार्पर बाजार इंडिया मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने बताया कि फिल्म कलंक में आलिया और माधुरी का रोल एकदम डिफरेंट हैं. उन्हें बिल्कुल विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह दिल स्टार माधुरी दीक्षित के साथ काम कर रही हैं. मैं उन्हीं शूटिंग के दौरान परफॉर्म करते हुए बस एक टक देखती ही रह जाती थी. कुछ सींस जो डांस वाले थे उनमें तो मैं माधुरी मैम की परफॉर्मेंस को बस घूरती ही रह जाती थीं. वास्तव में वह बेहद प्यारी हैं.

गौरतलब है कि करण जौहर की ये फिल्म ड्रीम प्रोजेक्ट है. ये फिल्म कई मायनों में खास है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 20 सालों के बाद एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, कुणाल खेमू और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं. हाल में ही आलिया भट्ट का भी फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. ल्म का बैकग्राउंट 1940 के दशक का बताया जा रहा है. यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी जिसके ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

https://www.instagram.com/p/BuvFA61hdhU/

Sonakshi Sinha First Look in Kalank Poster: आलिया भट्ट के बाद कलंक से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Tags