Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • GST लागू होने के बाद ग्राहकों की हुई चांदी, 1 लाख रुपए तक घटे Renault की कारों के दाम

GST लागू होने के बाद ग्राहकों की हुई चांदी, 1 लाख रुपए तक घटे Renault की कारों के दाम

आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर में दी गई जानकारी आपके लिए जाननी जरूरी है. एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद कई चीजें सस्ती हुई तो कई चीजे महंगी हो गई हैं.

Renault cars, GST, GST Discount Cars, Renault Duster, Renault Kwid Climber, Maruti Suzuki,Automobile Industry,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2017 05:15:54 IST
नई दिल्ली: आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर में दी गई जानकारी आपके लिए जाननी जरूरी है. एक जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद कई चीजें सस्ती हुई तो कई चीजे महंगी हो गई हैं. 
 
एक के बाद एक कार निर्माता कंपनी जीएसटी में मिले लाभ का फायदा ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं, मारुति सुजुकी के बाद अब फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में 7 फीसदी की कटौती कर दी है. बता दें कि 5,200 रुपए से लेकर 1.04 लाख रुपए तक के बीच में ये कटौती की गई है. 
 
 
 
इन कारों के दाम हुए कम
 
रेनो ने Kwid क्लाइंबर AMT की कीमत में 5,200 से लेकर 29,500 रुपए, Duster RXZ AWD की कीमत में 30,400 रुपए से लेकर 1,04,700 रुपए तक और Lodgy Stepway RXZ की कीमत में 25,700 से 88,600 के बीच कटौती की है. रेनो कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि हमने ग्राहकों को जीएसटी का लाभ देने का फैसला किया है.

Tags