Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shahid Kapoor New Bike: शाहिद कपूर ने खुद को दिया तोहफा, 18 लाख में खरीदी एडवेंचर बाइक

Shahid Kapoor New Bike: शाहिद कपूर ने खुद को दिया तोहफा, 18 लाख में खरीदी एडवेंचर बाइक

Shahid Kapoor New Bike: शाहिद कपूर ने हाल ही में 18 लाख 25 हजार की एडवेंचर बाइक खरीदी है. सोशल मीडिया पर उन्होंने बाइक के साथ कुछ फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में वह काफी डेसिंग लग रहे हैं. थोड़ी देर पहले इंस्टाग्राम पर शेयक की गई इस फोटो पर दर्शकों ने काफी संख्या में कमेंट भी किए हैं.

Shahid Kapoor new bike
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2019 11:21:01 IST

बॉलीनुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर ने 18 लाख 25 हजार की एडवेचर बाइक खरीदी है. ये बाइक उन्होंने अपने आपको तोहफे में दी है. बाइक के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह ही आकर्षक लग रहे हैं. इस फोटो पर काफी संख्या में दर्शकों ने कमेंट भी किए हैं. BMW R1250 GS Adventure बाइक की लिस्ट टॉप बाइक की लिस्ट में हैं.

शाहिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो पर के कैप्शन में लिखा की वह बाइक लवर हैं और नई-नई बाइक के लिए हमेशा दीवाना बना रहते हैं. बताते चले की शाहिद बाइक राइडिंग में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं और बाइक के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार करते रहते हैं. इससे पहले शाहिद कुणाल खेमू के साथ भी बाइक राइडिंग में नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/Butg4_GHbrt/

https://www.instagram.com/p/BugFBUIn0WR/

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. जल्द ही शाहिद अपनी अगली फिल्म से धमाल मचाने वाले हैं. इनकी अगली फिल्म तेलुगू का रिमेक्स होगी. इस फिल्म का निर्देशन संदीप वंगा करेंगे. अपने बेहतरीन अभिनय के लिए शाहिद को कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है. वही अगर शाहिद की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की है और सोशल मीडिया पर ये दोनों कपल काफी एक्टिव भी रहता है. थोड़े दिन पहले मीरा ने शाहिद के बर्थडे को सोशल मीडिया पर बेहद ही रोमांटिक फोटो शेयर करके बनया था.

Nirav Modi in London: हुलिया बदलकर लंदन में बेखौफ घूमता दिखा 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, सवालों से काटी कन्नी

RRB Group C ALP, Technician Results 2019: जानें आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन सीबीटी 2 की रिजल्ट डेट और समय @rrbcdg.gov.in

Tags