Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • AIDMAK Calls Narendra Modi Daddy: एआईएडीएमके मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी बोले- नरेंद्र मोदी हमारे और भारत के डैडी हैं

AIDMAK Calls Narendra Modi Daddy: एआईएडीएमके मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी बोले- नरेंद्र मोदी हमारे और भारत के डैडी हैं

AIDMAK Calls Narendra Modi Daddy: एआईएडीएमके सरकार में दुग्ध एंड डेयरी मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारे और पूरे हिंदुस्तान के डैडी हैं. उन्होंने कहा, जबसे हमने अम्मा (जयललिता) को खोया है, नरेंद्र मोदी हमारे सपोर्ट में आए हैं.

एआईएडीएमके सरकार में मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी। 
(Photo-ANI)
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2019 15:31:39 IST

चेन्नई. तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार में मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अन्नाद्रमुक के ‘डैडी’ हैं. मिल्क एंड डेयरी डिवेलपमेंट के मंत्री बालाजी ने कहा कि एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता के निधन के बाद नरेंद्र मोदी ही पार्टी को रास्ता दिखा रहे हैं.

विरुथूनगर जिले में एक पार्टी बैठक में उन्होंने कहा, मोदी अब हमारी डैडी हैं. जब से हमने ‘अम्मा’ को खोया है, पीएम मोदी डैडी की तरह आए और हमें समर्थन दिया. 2019 लोकसभा चुनावों में एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ है. मंत्री से यह जवाब उस सवाल पर दिया, जिसमें पूछा गया था कि एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन क्यों किया, जबकि जयललिता इसके पक्ष में नहीं थीं?

यहां देखें वीडियो:

दिलचस्प बात है कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी से बेहतर हैं. उन्होंने कहा था, तमिलनाडु की महिला गवर्नेंस के मामले में गुजरात के मोदी से बेहतर है. इस पर मंत्री ने कहा कि जयललिता दुनिया को तमिलनाडु के नेतृत्व को दिखाना चाहती थीं. मंत्री ने कहा, जयललिता अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय से मोदी का सम्मान करती थीं. वह अच्छे दोस्त थे.

फरवरी में बीजेपी और एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था. राज्य की 39 सीटों में से बीजेपी 5 सीटों पर लड़ेगी. गठबंधन के मुताबिक, बीजेपी 21 क्षेत्रों में विधानसभा उप चुनाव में अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों का समर्थन करेगी. केंद्रीय रेल मंत्री और भाजपा के तमिलनाडु प्रभारी पीयूष गोयल ने कहा, हम तमिलनाडु (39 सीट) और पुडुचेरी (1 सीट) में सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

Rahul Gandhi Karnataka Rally: कर्नाटक के हवेरी में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने जमकर सुनाई खरी-खरी, बोले- जनता नहीं अनिल अंबानी के चौकीदार हैं पीएम नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2019 Dates: कब होगा लोकसभा 2019 चुनाव की तारीखों का ऐलान? चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

Tags