Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लंदन कोर्ट में विजय माल्या की पेशी, 14 सितंबर को अगली सुनवाई

लंदन कोर्ट में विजय माल्या की पेशी, 14 सितंबर को अगली सुनवाई

भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लेकर चंपत होने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सुनवाई दो महीने के लिये टाल दी है. आज विजय माल्या कोर्ट में पेश हुए, मगर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 सितंबर मुकर्रर की है.

Vijay Mallya, Westminster Magistrates Court, London, Extradition case, Kingfisher Airlines, cbi, banks, Bank Loan Defaulter, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2017 14:43:10 IST
लंदन : भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लेकर चंपत होने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने सुनवाई दो महीने के लिये टाल दी है. आज विजय माल्या कोर्ट में पेश हुए, मगर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 14 सितंबर मुकर्रर की है. 
 
आज सुनवाई के दौरान जब कोर्ट से पूछा गया कि वो भारतीय कानून से भागकर लंदन क्यों रह रहे हैं, तो इस पर माल्या ने जवाब दिया गकि वो इंग्लैंड में 1992 से रह रहे हैं. 

गौरतलब है कि भारत ने भारत ने माल्या को प्रत्यर्पित किए जाने की मांग रखी है और इसके लिए भारत पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी तरह माल्या को देश वापस लाया जाए. 
 
 
 
बता दें कि शराब कोराबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कार्रवाई को लेकर पहले हुई सुनवाई में अदालत ने उन्हें 6 जुलाई पेश होने का आदेश दिया था. बता दें कि सीबीआई ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए यूके कोर्ट में याचिका दायर की थी. 
 
 
हाल ही में किंगफिशर एयरलाइंस और IDBI बैंक के 900 करोड़ रुपए के लोन मामले में लिकर किंग विजय माल्या के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस वारंट को इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ED) की ओर से दायर की गई चार्जशीट पर सुओ मोटो लेते हुए जारी किया है. 

Tags