Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • David Warner Century: कोहनी की चोट के बाद मैदान पर लौटे डेविड वार्नर ने जड़ा आतिशी शतक, मार्च में खत्म हो रहा है एक साल का प्रतिबंध

David Warner Century: कोहनी की चोट के बाद मैदान पर लौटे डेविड वार्नर ने जड़ा आतिशी शतक, मार्च में खत्म हो रहा है एक साल का प्रतिबंध

David Warner Century: ऑस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक सिडनी में खेले गए कल्ब मैच में आतिशी शतक जड़ा है. डेविड वार्नर ने रैंडी पैट्स क्लब की ओर 77 गेंदों पर धुआंधार शतक लगाया. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग पर लगा एक साल का प्रतिबंध 28 मार्च को समाप्त हो रहा है. वार्नर ने क्लब मैच में आतिशी शतक जड़कर आईपीएल और विश्व कप से पहले गेंदबाजों को चेतावनी दी है.

David Warner Century
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2019 11:26:36 IST

सिडनी. डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब हैं. कोहनी की चोट से उबर चुके डेविड वार्नर ने सिडनी में एक क्लब मैच के दौरान खेलते हुए आतिशी शतक जड़ा. डेविड वार्नर ने ये शतक महज 77 गेंदों पर पूरा किया जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जड़े. डेविड वार्नर ने शतक रैंडी पैट्स क्लब की ओर से खेलते हुए पेंरिथ के खिलाफ लगाया. आईपीएल और वर्ल्ड कप से पहले डेविड वार्नर ने ये धुआंधार शतक लगाकर गेंदबाजों को चेतावनी दी है.

बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसे डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध 28 मार्च को समाप्त हो रहा है. मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया था.

https://youtu.be/xXPOMj7E8MM

जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था. वहीं कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा लगाए गए बैन के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बीते एक साल से किसी तरह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेल पाए हैं.

हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली वनडे सीरीज में हो जाएगी. लेकिन जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया तो उसमें डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल नहीं था.

ऐसा कहा जा रहा है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए खेलेंगे. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं वहीं डेविड वार्नर सन राइजर्स हैदराबाद की ओर से अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Search विराट कोहली India vs Australia 4th ODI Live Streaming: 10 मार्च को मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India vs Australia 4th ODI Dream 11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे मैच में आज मोहाली में होगी भिड़ंत, ये हो सकती है ड्रीम इलेवन

Tags