Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: इमरजेंसी के दौरान कीर्ति कुल्हारी ने ‘इंदु सरकार’ को सुनाई #YehAwaazHai

VIDEO: इमरजेंसी के दौरान कीर्ति कुल्हारी ने ‘इंदु सरकार’ को सुनाई #YehAwaazHai

मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है. इस बीच फिल्म का ओर नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है 'ये आवाज है'...

Yeh Awaaz Hai, Yeh Awaaz Hai Song, Indu Sarkar Yeh Awaaz Hai, Indu Sarkar, Madhur Bhandarkar, chadhta sooraj song, aziz nazan, chadhta sooraj, Indu Sarkar trailer, Indu Sarkar official trailer, Indu Sarkar Movie, Indu Sarkar release date, Kirti Kulhari, Kirti Kulhari Yeh Awaaz Hai
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2017 09:19:00 IST
मुंबई: मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है. इस बीच फिल्म का ओर नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है ‘ये आवाज है’…
 
फिल्म का यह गाना पूरी तरह से एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी पर फिल्माया गया है. इस गाने में कीर्ति के सफर को दिखाया गया है जो जिसमें उनकी लव स्टोरी भी शामिल है.
 
गाने में दिखाया गया है कि किस तरह से कीर्ति इंदु सरकार में इमरजेंसी के दौरान लोगों के अधिकार के लिए लड़ रही हैं. यहां तक की इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ता है. 
 
इस खूबसूरत गाने को मोनाली ठाकुर और अनु मलिक ने दी है. बता दें कि इससे पहले फिल्म का पहला गाना चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा’ रिलीज किय गया था. 
 

फिल्म के इस गाने में पुरानी कव्वाली को फिर से पेश किया गया है. जिसे मशहूर कव्वाल अजीज मियां ने गाया था और इंदु सरकार में इस गाने को अजीज मियां के बेटे मुज्तबा अज़ीज़ ने फिर से गाया है.
 
मधुर भंडारकर की यह फिल्म इंदु सरकार इमरजेंसी के दौरान लोगों पर अत्याचार को इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. 
 

Tags