Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इस चाल से बच्चों पर होता है बुरी संगति का असर

गुरु मंत्र: कुंडली में ग्रहों की इस चाल से बच्चों पर होता है बुरी संगति का असर

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र शो में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ आपके बच्चे में चोरी की आदत के विषय पर बात कर रहे हैं, आज बच्चों के बारे में किस विषय पर बात होगी आइए आपको बताते हैं. क्या आपका बच्चा भी झूठ बोलता है, बच्चों की आदत माता पिता से ही आते है. बच्चों में संस्कार माता पिता से ही मिलते है.

This movement of planets in the horoscope affects children on the basis of bad company
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2019 16:16:28 IST

नई दिल्ली. अक्सर आपने देखा होगा बच्चा झूठ बोलना, चोरी करना बातों को छिपना और बदतमीजी करने लगता है. तो इसका सीधा अर्थ है कि आपका बच्चा बुरी संगत में फंस गया है और उसकी बुद्धि काम नहीं कर रही. इसी वजह से वह अच्छी सीख को सीखता नहीं है और मां पिता के संस्कार ग्रहण नहीं करते और घर सही व्यवहार नहीं करते. इन सभी का लेना देना सीधा बच्चे की जन्म कुंडली से होता है.

जो बच्चा अपने पिता के जेब से पैसे निकलाता है या चोरी करने की आदत पड़ रही है तो इसका मतलब बच्चा का बृहस्पति व चंद्र और सूर्य के कमजोर होने की वजह से होती है. ऐसे बच्चों का खासियत ये होती है कि ये खूब चालाक और चतुर होते हैं. ऐसे बच्चे समझदार होते हैं और ये बच्चे पुलिस व खेल दौड़ की फील्ड में खरे उतरते हैं. ऐसी परेशानी को शुरुआत में ही भांप कर उपाय कर लिया जाए तो परेशानियों से छुटाकारा पाया जा सकता है. चोरी के योग कुंडली में बनते हैं. मंगल और शनि के योग भी इंसान के चोर बनाते हैं. इस बारे में और भी जानकारी दे रहे हैं इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…

गुरु मंत्र: बच्चों की बुरी आदतें छुड़वाने के ये हैं आसान और अचूक उपाय

गुरु मंत्र: घर में रुपए – पैसे की समस्या को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags