श्रीनगर. भारत निर्वाचन आयोग ( चुनाव आयोग) ने लोकसभा 2019 के साथ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में 7 चरणों में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक वोटिंग है और नतीजे 23 मई को आएंगे. जम्मू कश्मीर की 6 बारामुला, जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, अनंतनाग, लद्दाख लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में 19 अप्रैल से 19 मई तक मतदान होगा, जिसके नतीजे 23 मई को आएंगे.
साल 2014 के चुनाव में जम्मू कश्मीर में मोदी लहर भी ज्यादा असर नहीं दिखा सकती और बीजेपी को 6 में सिर्फ तीन सीटों पर संतोष करना पड़ास जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी भी तीन सीटों पर रही. हालांकि इस दौरान राहुल गांधी की कांग्रेस और फारुख अबदुल्लाह की नेशनल कॉन्फ्रेंस खाता भी नहीं खोल सकी. लेकिन 2017 में श्रीनगर उप-चुनाव में फारुख अबदुल्लाह को जीत मिली.
वहीं जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग प्रमुख सुनिल अरोड़ा ने जरूरी घोषणा की. जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कहा इस मामले में एमएचए और जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के साथ कई मीटिंग की है. चुनाव आयोग ने हाल ही में जम्मू कश्मीर का दौरा भी किया है.
चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों, MHA जम्मू कश्मीर अधिकारियों से मुलाकात के बाद इस बार नतीजे पर पहुंचा है कि वहां केवल लोकसभा के चुनाव अभी होंगे. फिलहाल जम्मू कश्मीर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ नही होंगे. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे.