Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Delhi-NCR में एयरटेल का नेटवर्क ठप, कंपनी ने जताया खेद

Delhi-NCR में एयरटेल का नेटवर्क ठप, कंपनी ने जताया खेद

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को एयरटेल के नेटवर्क में काफी दिक्कत आ रही है. यूजर्स की दिक्कत के बाद एयरटेल ने इसके लिए खेद जताया है

Airtel, network down, Delhi-NCR, Bharti Airtel, Airtel, Network problem, in Delhi NCR, social media, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2017 18:09:47 IST
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को एयरटेल के नेटवर्क में काफी दिक्कत आ रही है. यूजर्स की दिक्कत के बाद एयरटेल ने इसके लिए खेद जताया है. कंपनी के मुताबिक इस एरिया में नेटवर्क खराबी की बजह से नेटवर्क नोड्स में खराबी आया है. जिसे ठीक करने के लिए कंपनी काम कर रही है. 
 
दरअसल शुक्रवार को दिल्ली/एनसीआर में एयरटेल के नेटवर्क पर काफी दिक्कतें सामने आईं. न कॉल लग रहे थे और ना ही कॉल रिसीव हो रही थी, जिसके बाद नाराज यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. 
 
जिसके बाद कंपनी को भी ट्वीट कर जानकारी देनी पड़ी और लोगों की परेशानी के लिए खेद जताना पड़ा. कंपनी ने कहा कि जल्द ही इस परेशानी को ठीक कर लिया जाएगा. 

Tags