Inkhabar

UPSC NDA results 2017: आज जारी होगा रिजल्ट @ www.upsc.gov.in

भारतीय सेना में अधिकारी रैंक पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) टेस्ट 2017 का रिजल्ट आज आ सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

UPSC, NDA 1 2017 result, NDA, UPSC NDA NA results 2017, UPSC NDA results 2017, NDA result 2017, UPSC NDA, www.upsc.gov.in, oinindianarmy.nic.in, UPSC result, NDA exam, UPSC exams, India results
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2017 04:54:07 IST
नई दिल्ली : भारतीय सेना में अधिकारी रैंक पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) टेस्ट 2017 का रिजल्ट आज आ सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
 
जानकारी के अनुसार आज जारी होने वाले टेस्ट के रिजल्ट में सफल प्रतिभागियों की सूची जारी होगी. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए 1 2017 परीक्षा 23 अप्रैल को कराई थी. इस परीक्षा परिणाम से नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी में 390 सीटें भरी जाएंगी.
 
कुल 390 सीटों में से 335 सीटें NDA के लिए हैं, जिसमें से आर्मी के लिए 208, नौसेना के लिए 55, एयर फोर्स के लिए 72 सीटें है. जबकि नौसैनिक अकादमी में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के तहत 55 पदों पर भर्ती की जाएगी.
 
 
जानकारी के अनुसार एनडीए 1 का रिजल्ट आने के बाद सफल अभ्यर्थियों को खुद को इंडियन आर्मी की रिक्रूटिंग वेबसाइट oinindianarmy.nic.in पर रजिस्टर करना होगा. ये रजिस्ट्रेशन सफल अ भ्यर्थियों को अगले दो हफ्तों में कराना होगा. इसके बाद सफल छात्रों को सलेक्शन सेंटर और SSB इंटरव्यू के लिए तारीख दी जाएगी.  
 
लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से फिर गुजरना होगा. पहला साइकोलॉजिकल एप्टिट्यूड टेस्ट और दूसरा इंटेलिजेंस टेस्ट. सभी प्रतियोगियों को अपनी उम्र, एजुकेशन क्वालिफिकेशन का वास्तविक प्रमाण पत्र अपने अपने एसएसबी सेंटर्स पर सौंपना होगा तब वहां एसएसबी इंटरव्यू होगा.  
 
बता दें कि यूपीएससी साल में दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा आयोजित करता है. UPSC ने अप्रैल 2017 में एनडीए के 139वें पाठ्यक्रम और भारतीय नौसेना अकादमी के 101वें पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की थी. पाठ्यक्रम 2 जनवरी 2018 को शुरू हो जाएगा.

Tags