Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ट्रंप-पुतिन मुलाकात की थीम वाला Nokia 3310 फोन लॉन्च, कीमत 1.6 लाख रुपए

ट्रंप-पुतिन मुलाकात की थीम वाला Nokia 3310 फोन लॉन्च, कीमत 1.6 लाख रुपए

रशियन फोन कस्टमाइजर कैविआर ने जी20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात की थीम पर नया फोन लॉन्च किया है

Nokia 3310, Putin-Trump Summit, Nokia 3310 new edition, Nokia 3310 features phone, Nokia 3310 special edition, Nokia 3310 features, tech news, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2017 11:28:29 IST

नई दिल्ली: रशियन फोन कस्टमाइजर कैविआर ने जी20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात की थीम पर नया फोन लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए है. कैविआर ने नोकिया 3310 (2017) मॉडल के फोन को रीडिजाइन किया है.

जिसके बैक साइड पर एक गोल सोने की प्लेट लगी है जिसपर ट्रंप और पुतिन की तस्वीर बनी हुई है. फोन के बाहरी डिजाइन में जरूर कुछ बदलाव किए गए हैं लेकिन फोन की अंदरूनी बनावट से कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि इस फोन को टिटैनियम और ब्लैक वेलवेट से बनाया गया है इसलिए यह फोन वजनी भी है और ओरिजनल फोन से काफी मजबूत भी है.

ये भी पढ़ें- TRAI की इस पहल से लोगों के चेहरे पर आएगी मुस्कान, 2 रुपए में इस्तेमाल कर सकेंगे इंटरनेट

नोकिया के इस फोन को HMD ग्लोलबर ने रीडिजाइन करके लॉन्च किया है. फोन के फीचर्स की बात करे तो इसमें 2 मेगा पिक्सल का कैमरा, साथ में 1200mAH की बैटरी वो भी 22 घंटे की बैकअप और डबल सिम की सूविधा है.

इस में इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा नहीं है इसलिए यूजर्स इसे केवल बात करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में 16 एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है. हालॉकि फोन की मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Tags