नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSESSB) ने पीजीटी, टीजीटी और प्रिंसिपल पोस्ट के लिए हुई परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. जो भी अभ्यर्थी UPSESSB की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपी सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं.
मालूम हो कि यूपीएसईएसएसबी ने बीते एक और दो फरवरी को पीजीटी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. वहीं टीजीटी भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 और 9 मार्च को किया गया था. इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक इन पीजीटी, टीजीटी और प्रिंसिपल की राज्य में 13,444 वैकेंसी है और इसके लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई हैं.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित टीजीटी, पीजीटी और प्रिंसिपल पोस्ट की हजारोंं वैकेंसी के लिए आयोजित परीक्षाओं में लाखों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है और वे बड़ी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आंसर की देखने के बाद उनके पास आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प होगा.
ऐसे करें UPSESSB TGT, PGT, principal answer key 2019 डाउनलोड:
-सबसे पहले उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.org पर जाएं.
-बेवसाइट के होमपेज पर आपको सब्जेक्ट दिखेगा. इसपर क्लिक करें. इसके बाद पीडीएफ फाइल खुलेगा.
-पीडीएफ फाइल में आंसर की हैं. अभ्यर्थी आंसर की की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
-जल्द ही उत्तर प्रदेश सेकंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड अभ्यर्थियों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोलेगा, जहां अभ्यर्थी आंसर की से जुड़ीं आपत्तियों की शिकायत कर सकते हैं.