Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui Rejected by Mahesh Bhatt: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खुलासा- सांवला होने की वजह से महेश भट्ट ऑफिस से हुआ था रिजेक्ट

Nawazuddin Siddiqui Rejected by Mahesh Bhatt: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खुलासा- सांवला होने की वजह से महेश भट्ट ऑफिस से हुआ था रिजेक्ट

Nawazuddin Siddiqui Rejected by Mahesh Bhatt: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलासा करते हुए कहा है कि एक बार महेश भट्ट कैंप में उन्हें सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उनका रंग सांवला था, जबकि चयन के समय पोर्टफोलियों में गोरे नजर आ रहे थे.

Nawazuddin Siddiqui Rejected by Mahesh Bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2019 19:52:05 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बहुत लंबा सफर तय कर इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. नवाज के फिल्मी सफर में अगर उन्हें तारीफें मिली तो कई बार अपने रंग रूप को लेकर लोगों की आलोचनाएं भी सहनी पड़ी. हाल ही में ऐसी ही एक घटना को याद करते हुए नवाज ने बताया है कि एक बार तो उनके काले रंग की वजह से महेश भट्ट को म्यूजिक विडियो में से निकाल दिया गया था. नवाजुद्दीन ने ये खुलासा अपनी अपकमिंग फिल्म ”फोटोग्राफ” के सॉन्ग लॉन्च पर किया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि साल 2000 के आस-पास जब वे स्ट्रगल कर रहे थे तो उन्हें महेश भट्ट के ऑफिस से एक वीडियो के लिए चुना गया. इसके लिए नवाज ने अपना पोर्टफोलियो वहां भेजा था जिसके आधार पर नवाज का चयन किया गया था. इस पोर्टफोलियो में नवाज की तस्वीरें सॉफ्ट लाइट में खींची गई थी जिसमें उनके चेहरे का रंग काफी गोरा लग रहा था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जब महेश भट्ट के ऑफिस पहुंचे तो वीडियो निर्देषित करने वाली एक महिला ने पूछा नवाज कहां है. सामने खड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनसे कहा कि मैं ही नवाज हूं. उन महिला ने नवाज को देखते ही कहा कि फोटो में आप अलग लग रहे हैं लेकिन सामने अलग हैं तो नवाज ने कहा कि वे ऐसे ही दिखते हैं. जिसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उस वीडियो में कास्ट नहीं किया गया था.

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ”फोटोग्राफ” 15 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. महेश भट्ट के बैनर तले बन रही फिल्म में सान्या मल्होत्रा, जिम सर्ब और विजय राज जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन ” लंच बॉक्स” के डायरेक्टर रितेश बत्रा कर रहे हैं. यह विश्व की उन 112 फिल्मों में से एक है जिनका चयन सन डांस फिल्म महोत्सव 2019 में प्रीमियर के लिए किया गया था.

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Reception Photo: आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी के लिए सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किए नीता अंबानी- मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के कपड़े

Alisha Panwarhina replaces Hina khan in Kasauti Zindagi Key: अलीशा पनवार कोमोलिका के रोल के लिए हिना खान को कसौटी जिंदगी की में करेंगी रिप्लेस

https://www.youtube.com/watch?v=Gzp25rcKZBM

Tags