Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Triumph Tiger 800 XCA 2019 Launch: नए अवतार में भारत में आई ट्रायंफ की टाइगर 800 एक्ससीए प्रीमियम बाइक, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

Triumph Tiger 800 XCA 2019 Launch: नए अवतार में भारत में आई ट्रायंफ की टाइगर 800 एक्ससीए प्रीमियम बाइक, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

Triumph Tiger 800 XCA 2019 Launch: प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने टाइगर 800 बाइक को नए अवतार में भारत में लॉन्च किया है. यह एक ऑफ रोड बाइक मॉडल है. नई टाइगर 800 एक्ससीए स्पोर्ट्स बाइक की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 15 लाख 17 हजार रुपये है. नई टाइगर ट्रायंफ में 800 सीसी का दमदार लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. जानिए क्या है इस बाइक में नया और खास.

New Triumph Tiger 800 XCA 2019 Launched in India, check price and specifications
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2019 20:18:32 IST

नई दिल्ली. ब्रिटिश लग्जरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायंफ ने अपने ‘टाइगर 800 एक्ससीए’ बाइक के नए अवतार को भारत में लॉन्च किया है. नई ट्रायंफ टाइगर 800 एक्ससीए की भारत में एक्स शो रूम कीमत 15.17 लाख रुपये है. इस बाइक में 800 सीसी का इंजन लगा है जिसमें 95 हॉर्स पावर जेनरेट करने की क्षमता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ट्रायंफ टाइगर भारत की सबसे बड़ी प्रीमियम बाइक है. वर्तमान में एक हजार से ज्यादा टाइगर मोटरसाइकिल देश की सड़कों पर दौड़ रही हैं.

Triumph TIGER 800 XCA के स्पेसिफिकेशन और इंजन क्षमता-
ट्रायंफ टाइगर 800 एक्ससीए में 800 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 12 वॉल्व, डी-हॉक, इन लाइन 3-सिलेंडर इंजन लगा है. जो कि 9,500 आरपीएम की रेट से 95पीएस/94 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इंजन में मल्टीपॉइंट सिक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है.

नई टाइगर 800 एक्ससीए का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ रहा है. इसके अलावा नई ट्रायंफ टाइगर 800 एक्ससीए में 19 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक है. इस बाइक का वजन 208 किलोग्राम है. वहीं बाइक की ऊंचाई 1390 मिलीमीटर है. इसमें ऑफ-रोड बाइक्स की तरह 21 इंच का स्पोक्ड व्हील और 17 इंज का रियर व्हील दिया है.

Yamaha MT-09 2019 Launch: भारत में लॉन्च हुआ यामाहा की स्पीड बाइक MT-09 का नया मॉडल, जानिए क्या है कीमत और खासियत

Hyundai Car Discount: हुंडई ग्रैंड आई 10, आई 20, वरना, एक्सेंट समेत इन कारों को सस्ते में खरीदें, मार्च में मिल रही 80,000 रुपये तक की छूट

Tags