Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indian Railways Ticket Cancellation: भारतीय रेलवे की टिकट करनी हो कैंसल तो इन बातों का रखें ध्यान

Indian Railways Ticket Cancellation: भारतीय रेलवे की टिकट करनी हो कैंसल तो इन बातों का रखें ध्यान

Indian Railways Ticket Cancellation: भारतीय रेलवे की ट्रेनों के लिए बुक किए गए टिकट यात्री कैंसल करवा सकते हैं. हालांकि तत्काल में बुक की गई टिकट के कन्फर्म होने के बाद टिकट को कैंसल करने पर पैसे वापस नहीं मिलते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी के मुताबिक चार्ट बनने के बाद ई टिकट भी कैंसल नहीं की जा सकती है.

Indian Railways Ticket Cancellation
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2019 09:38:50 IST

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग संचालन को संभालने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन, आईआरसीटीसी पर टिकट कैंसल भी कर सकते हैं. टिकट बुक करने के साथ ही टिकट कैंस करने का विकल्प भी आईआरसीटीसी पर मिलता है. एक बार टिकट कैंसल होने की पुष्टि हो जाने के बाद टिकट की बुकिंग के लिए दी गई धनराशी वापस आपके खाते में आ जाती है. हालांकि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in के अनुसार सामान्य यात्री के लिए चार्ट तैयार करने के बाद ई-टिकट को कैंसल नहीं किया जा सकता है. ऐसे मामले में यात्री ऑनलाइन टीडीआर (टिकट जमा रसीद) फाइलिंग सुविधा का उपयोग कर सकता है और धन वापसी की स्थिति को ट्रैक कर सकता है.

भारतीय रेलवे टिकट कैंसल करने के नियमों के बारे में जानने के लिए इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान:

– यदि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 48 घंटे से ज्यादा पहले एक कन्फर्म की गई टिकट कैंसल हो जाती है तो कैंसल करने का शुल्क एसी प्रथम श्रेणी/कार्यकारी वर्ग 240 रुपये प्रति यात्री, एसी 2 टियर/प्रथम श्रेणी के लिए 200 रुपये प्रति यात्री, एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी 180 रुपये प्रति यात्री, स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये प्रति यात्री और दूसरी श्रेणी के लिए 60 रुपये प्रति यात्री है.
– यदि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे से पहले तक एक कन्फर्म टिकट कैंसल हो जाता है तो उल्लेखित न्यूनतम फ्लैट दर के तहत किराए का 25 प्रतिशत काट लिया जाएगा.
– ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से चार घंटे पहले या चार्ट तैयार होने तक (जो भी पहले हो) एक कन्फर्म टिकट कैंसल किया गया तो 50 प्रतिशत किराया काट लिया जाता है. हालांकि ये न्यूनतम कैंसलेशन शुल्क के अधीन है.
– हालांकि, आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) पर किराया का कोई भी रिफंड नहीं होगा. ई-टिकट कैंसल और ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से तीस मिनट पहले तक ऑनलाइन टीडीआर दर्ज नहीं हो सकता है.
– आईआरसीटीसी कन्फर्म तत्काल टिकट रद्द करने पर रिफंड नहीं देता है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार प्रतीक्षा सूची के तत्काल टिकट रद्द करने के लिए शुल्क में कटौती मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार की जाएगी.

Uber Lost And Found: अगर उबर कैब में कोई सामान भूल गए हैं तो ऐसे पाएं वापस

UIDAI Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलना चाहते हैं पता तो अपनाएं ये स्टेप्स, चुटकियों में हो जाएगा काम

Tags