Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जियो को टक्कर देने के लिए Idea लाया धांसू प्लान, 16 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

जियो को टक्कर देने के लिए Idea लाया धांसू प्लान, 16 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

पिछले साल रिलांयस जियो के टेलीकॉम मार्केट में कदम रखने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां के बीच कांटे की टक्कर शुरू हो गई है. जियो को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक कंपनियां ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान्स लेकर आ रही हैं.

idea, reliance jio, unlimited internet, free calling, Idea Users, Telecom companies, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2017 08:01:27 IST
नई दिल्ली : पिछले साल रिलांयस जियो के टेलीकॉम मार्केट में कदम रखने के बाद से टेलीकॉम कंपनियां के बीच कांटे की टक्कर शुरू हो गई है. जियो को टक्कर देने के लिए एक के बाद एक कंपनियां ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान्स लेकर आ रही हैं.
 
टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान पेश किया है, इस प्लान के अंर्तगत यूजर्स को 1 घंटे तक अनिलिमिटेड इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा. बता दें कि ये प्लान नए और पुराने यूजर्स दोनों के लिए है लेकिन ये प्लान फिलहाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 3G प्री-पेड यूजर्स के लिए है.
 
 
गौरतलब है कि इससे पूर्व आइडिया ने 396 रुपए में 70GB डेटा वाला प्लान पेश किया था, इस प्लान में यूजर्स को फ्री आइडिया टू आइडिया कॉल्स के अलावा अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 3000 मिनट (लोकल और एसटीडी कॉल के लिए) दिए जाएंगे, इस प्लान की वैधता 70 दिन है.

Tags