Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2019 Images Messages: फेसबुक और व्हाट्सएप पर भेजें होली के मैसेज, GIF, HD फोटो और ग्रीटिंग्स

Holi 2019 Images Messages: फेसबुक और व्हाट्सएप पर भेजें होली के मैसेज, GIF, HD फोटो और ग्रीटिंग्स

Holi 2019 Images Messages: इस बार होली का त्योहार 21 मार्च 2019 को पड़ रहा है. होलिका व होली से पहले ही फेसबुक, व्हाट्सएप पर होली मैसेज, फोटो, वॉलपेपर, एचडी फोटो, जिफ खूब भेजे जा रहे हैं. इनखबर आपके लिए लाया है लेटेस्ट होली 2019 मैसेज और जिफ 2019. जिन्हें आपके दोस्त और परिवारवालें यकीकन खूब पसंद करेंगे.

Holi 2020 Shayari in Hindi: Latest Holi Hindi Shayari 2020, Happy Holi Hindi Shayari, Happy Holi 2020 Best Shayari Wishes Holi Shayari Sms
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2019 20:35:19 IST

नई दिल्ली. Holi 2019 Images Messages: बुराई पर अच्‍छाई की जीत का त्‍योहार होली इस बार 20 और 21 मार्च को मनाया जाएगा. रंगो वाला त्योहार 21 मार्च को है. होली से पहले ही गूगल पर सर्च किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अभी से होली 2019 मैसेज, फोटो, वॉलपेपर, HD फोटो, जिफ खूब भेजे जा रहे हैं. इसीलिए इनखबर आपके लिए लाया है लेटेस्ट होली मैसेज 2019 जिन्हें आप फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भेजकर विश कर सकते हैं.

होली का त्योहार हिंदुओं के प्रमुख पर्वों में से एक हैं. इस बार 20 मार्च को पूजा वाली होली है जिसे होलिका दहन कहा जाता है. वहीं 21 मार्च को रंगों वाली होली है. हर साल होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रंगों वाली होली के दिन द्वेष और बैर को भूला कर लोग एक दूसरे को प्यार से गले लगाकर रंग लगाते हैं और इस त्योहार को मनाते हैं.

होली 2019 शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस बार होलिका दहन शुभ मुहूर्त रात 9:01 मिनट से शुरू होगा. 12:20 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. इन दो घंटों के बीच आप भक्त होलिका की पूजा कर सकते हैं. होलिका दहन में हल्दी के तिलक का महत्व होता है. इस दिन गेंहू की नई बाली और गन्ने को भूनना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन ईश्वर से नई फसल की खुशहाली की कामना भी की जाती है.

Image result for होली gif

Image result for होली gif

Image result for होली gif

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Holi 2019: होली पर राशि के अनुसार करें रंगों का इस्तेमाल, चमक जाएगी किस्मत

https://www.youtube.com/watch?v=hpGIJgT7oAM

Tags