Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर दिलाएगा सावन सोमवार का व्रत

गुरु मंत्र : कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर दिलाएगा सावन सोमवार का व्रत

आज सावन का पहला सोमवार है. सब जगह अगले एक महीने तक शिव जी की जय जयकार होगी. सावन के सोमवार बेहद महत्वपूर्ण हैं, ये हमारे जीवन में बहुत ही खास परिवर्तन लाते हैं.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, future, sawan somvar 2017, sawan Month, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2017 04:24:39 IST
नई दिल्ली : आज सावन का पहला सोमवार है. सब जगह अगले एक महीने तक शिव जी की जय जयकार होगी. सावन के सोमवार बेहद महत्वपूर्ण हैं, ये हमारे जीवन में बहुत ही खास परिवर्तन लाते हैं.
 
सावन के सोमवार बहुत सारे हिस्सों के अंदर बहुत खासियत रखते हैं. यही वो समय है जहां से धरती की हर वनस्पति अपना रूप दिखाती है. अपने चरम सीमा तक आती है और हर किसी को बढ़ने फलने फूलने का मौका मिलता है. 
 
कुंवारी कन्याओं के लिए सावन के सोमवार बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. इनका व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य और मनचाहा वर मिलता है.
 
सावन के महीने में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.
 

Tags