Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज पहली बार भारत में होगी अमेजन ‘प्राइम डे सेल’, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

आज पहली बार भारत में होगी अमेजन ‘प्राइम डे सेल’, ग्राहकों को मिलेगा फायदा

आज ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर प्राइम डे सेल की शुरुआत होगी, पहली बार भारत में इस तरह की सेल लगाई जा रही है. अन्य देशों में ये सेल पहले से ही हिट है.

Amzon, Amazon prime, Amazon prime day sale, Amazon prime day, Amazon prime day 2017 deals, Amazon sale, Prime Day, India, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2017 05:33:19 IST
नई दिल्ली : आज ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर प्राइम डे सेल की शुरुआत होगी, पहली बार भारत में इस तरह की सेल लगाई जा रही है. अन्य देशों में ये सेल पहले से ही हिट है.
 
गौरतलब है कि इस बार ये सेल एक साथ 13 देशों में होगी लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस सेल को पहली बार भारत में किया जाएगा. ध्यान दें कि ये सेल एक्सक्लूसिव सिर्फ अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए होगी. बता दें कि ये सेल आज शाम 6 बजे शुरू होगी.
 
 
क्या होगा इस सेल से फायदा
 
इस सेल में जो भी मेंबर्स शॉपिंग करेंगे उन्हें निश्चित तौर पर मेक मॉय ट्रिप और बुक मॉय शो की तरफ से 750 रुपए का ऑफर दिया जाएगा, बुक मॉय शो पर 200 रुपए, एचडीएफसी बैंक की ओर से 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इसी के साथ अगर आप रेडमी 4 खरीदना चाहते हैं तो आज शाम 5 बजे आप इसे खरीद सकेंगे. 10 लकी विनर्स को अमेजन की तरफ से थाइलैंड का ट्रिप मिलेगा.
 
क्या है अमेजन प्राइम 
 
अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए भारतीय ग्राहकों को प्रति वर्ष 499 रुपए का भुगतान करना होता है, सब्सक्रिप्शन लेने के बाद उन्हें नि:शुल्क एक दिवसीय डिलीवरी और दो दिन में डिलीवरी मिल जाती है. इसके अलावा अमेजन प्राइम मेंबर को नवीनतम और अनलिमिटेड फिल्में, टीवी शो और प्राइम म्यूजिक मिलता है. 30 मिनट पूर्व लाइटनिंग डील मिलती है.

 

Tags