Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • ये 5 एप्स करते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बैटरी की सबसे ज्यादा खपत

ये 5 एप्स करते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बैटरी की सबसे ज्यादा खपत

एंड्रॉयड में सबसे ज्यादा समस्या ग्राहकों को बैटरी खपत को लेकर आती है, बैटरी लाइफ के लिए यूजर्स न जाने कितने एप्स डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि ऐसे कौन से एप्स जिन्हें इंस्टाल करने से वह सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं.

Android,Android Smartphone, Battery, Smartphone Battery,OLX, Clash Of Clans,Apps,Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2017 06:17:01 IST
नई दिल्ली : एंड्रॉयड में सबसे ज्यादा समस्या ग्राहकों को बैटरी खपत को लेकर आती है, बैटरी लाइफ के लिए यूजर्स न जाने कितने एप्स डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन आज हम आपको अपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि ऐसे कौन से एप्स जिन्हें इंस्टाल करने से वह सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करते हैं.
 
इन एप्स से बैटरी को पहुंचता है नुकसान 
 
1) कैंडी क्रश सागा एक ऐसी गेम है जिससे खेलने वालों की तादाद में काफी इजाफा हुआ है, आप भी अगर गैम खेलने को शौकिन हैं तो बता दें कि एवीजी के मुताबिक यह एप सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करता है.
 
 
2) लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए सोशल नेटवर्किंग एप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, बता दें कि ये एप कभी-कभी लोकेशन को भी ट्रैस करता है जिस कारण बैटरी की खपत काफी बढ़ जाती है.
 
3) Clash of Clans एप भी सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करता है.
 
4) सामान बेचने या खरीदने के लिए इन दिनों लोग ओएलएक्स एप का इस्तेमाल करते हैं, आप भी अगर इस एप का यूज करते हैं तो बता दें कि ये एप भी सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करता है.
 
5) पेट रेस्क्यू सागा इस एप से स्टोरेज और डेटा को लेकर भी दिक्कत पैदा करता है.

Tags