Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • नए प्लान के साथ फिर तहलका मचाने आया JIO, मिलेगा ज्यादा फायदा

नए प्लान के साथ फिर तहलका मचाने आया JIO, मिलेगा ज्यादा फायदा

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का धन धना धन ऑफर खत्म होने वाला है. इसी दौरान कंपनी ने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है. इस बार कंपनी ने रिचार्ज पैक में थोड़ा बदलाव कर दिया है.

Reliance Jio, Data, Reliance Jio Plans, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2017 14:21:15 IST
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का धन धना धन ऑफर खत्म होने वाला है. इसी दौरान कंपनी ने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है. इस बार कंपनी ने रिचार्ज पैक में थोड़ा बदलाव कर दिया है.
 
जियो के नए प्लान प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों के लिए है. ये नया प्लान भी ‘जियो धन धना धन’ के नाम से ही जाना जाएगा. इस बार कंपनी ने नए प्लान को पेश करते हुए 309 रुपये से लेकर 9999 रुपए तक के प्लान अपडेट किया है.
 
नए प्लान के मुताबिक प्री-पेड प्लान के तहत 399 रुपये में अब ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 84GB डेटा मिलेगा. इसमें ग्राहक हर दिन 1GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. 
 
 
वहीं कंपनी ने 309 रुपये वाले प्लान की 28 दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाकर 56 दिनों की कर दी है. इसमें भी ग्राहकों को 1GB डेटा और फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. 
 
Inkhabar
 
दूसरी तरफ रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान्स की तरफ गौर किया जाए तो ये प्लान्स 309, 349, 399, 509 और 999 रुपये के रूप में पेश किए गए हैं. जिनकी वैलिडिटी दो से लेकर तीन महीनों तक है. इन प्लान्स के जरिए ग्राहकों को अलग-अलग फायदें मिलेंगे.
 
Inkhabar
 
बता दें कि जियो के इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को प्राइम मेंबर होना जरूरी है.

Tags