Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू का तेजस्वी संकट टला नहीं, बस चार दिन का वक्त दिया है नीतीश ने

लालू का तेजस्वी संकट टला नहीं, बस चार दिन का वक्त दिया है नीतीश ने

जनता दल यूनाइटेड की बैठक में भले ही तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री के रूप में और समय देने का फैसला लिया गया है. मगर अभी भी लालू यादव के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का संकट टला नहीं है. जदयू ने तेजस्वी को चार दिनों का और वक्त दिया है जिसके बाद पार्टी फिर से उनके पद पर बने रहने के फैसले पर विचार करेगी.

Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav‬, Tejashwi Yadav‬, Deputy Chief Minister, ramai ram,Sanjay, politics, meeting CBI raid, RJD‬, ‪Rabri Devi‬, ‪Jagdanand Singh, JDU, BJP, ‪Bihar, Delhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2017 14:27:48 IST
पटना – जनता दल यूनाइटेड की बैठक में भले ही तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री के रूप में और समय देने का फैसला लिया गया है. मगर अभी भी लालू यादव के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का संकट टला नहीं है. जदयू ने तेजस्वी को चार दिनों का और वक्त दिया है जिसके बाद पार्टी फिर से उनके पद पर बने रहने के फैसले पर विचार करेगी.
 
जदयू नेता रमई राम ने कहा कि चार दिन बाद हम तेजस्वी यादव पर एक बार फिर से विचार करेंगे. मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का जो दवाब है वो संकट अभी टला नहीं है. 
 
 
इतना ही नहीं, वहीं जदयू नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘हम गठबंधन का पालन करना जानते हैं. उम्मीद है जिनपे आरोप लगे हैं वो तथ्य पब्लिक डोमेन में देंगे.’
 
बता दें कि ऐसी उम्मीद थी कि जदयू के आज की बैठक में ही तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की जा सकती थी, मगर जदयू ने उन्हें अपने आरोपों पर तथ्य सामने रखने का और समय दे दिया है.
 
 
गौरतलब है कि लालू यादव समेत उनके बेटे तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने कई तरह के मामले दर्ज किये हैं, यही वजह है कि हाल ही में सीबीआई ने लालू परिवार के 12 ठिकानों पर छापेमारी की. 

Tags