Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज भारत में लॉन्च होगा Moto E4 Plus, बैटरी प्रॉब्लम से दिलाएगा छुटकारा

आज भारत में लॉन्च होगा Moto E4 Plus, बैटरी प्रॉब्लम से दिलाएगा छुटकारा

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो की पेरेंट कंपनी मोटो आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. टेक्नोलॉजी क्षेत्र में तेजी से आ रहे बदलाव के चलते कंपनियां एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं.

moto e4 plus, moto e4 plus specifications, moto e4 plus features, moto e4 plus price moto, Mobiles, Android, lenovo, smartphone, tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 04:54:42 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो की पेरेंट कंपनी मोटो आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. टेक्नोलॉजी क्षेत्र में तेजी से आ रहे बदलाव के चलते कंपनियां एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं.
 
आप भी अगर अपने हैंडसेट के हीट और हैंग से परेशान रहते हैं साथ ही इस वजह से आपको अपने दोस्तों के साथ बुरा फील होता है तो आज लॉन्च होने वाला मोटो का ये शानदार स्मार्टफोन आपके लिए यकीनन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
 
 
Moto E4 Plus के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की डिस्प्ले(720*1280) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ इसमें 2और3GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 16और32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.  
 
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन की बिक्री, मिल रहा है हजारों रुपए का डिस्काउंट
 
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को जून महीने में क्रमशः 129.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और 179.99 डॉलर  (करीब 11,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था.

Tags