Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लाएगा नया एप, मिलेगी ये सुविधाएं

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लाएगा नया एप, मिलेगी ये सुविधाएं

भारतीय रेलवे जल्द ही एक नए मोबाइल एप्लिकेशन को शुरू करने जा रहा है. अब यात्रियों को सफर करने के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अब रेलवे के इस एक इंटीग्रेटेड एप में ही यूजर्स को सब कुछ मिलेगा.

Air tickets,Mobile,application,Railways,passengers,booking,Train,tickets,Tech News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 05:32:48 IST
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे जल्द ही एक नए मोबाइल एप्लिकेशन को शुरू करने जा रहा है. अब यात्रियों को सफर करने के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अब रेलवे के इस एक इंटीग्रेटेड एप में ही यूजर्स को सब कुछ मिलेगा.
 
इस एप में यात्रियों को कुली, रिटायरिंग रूम, खाने के आर्डर के साथ ट्रेन टिकट बुकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी. एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस एप को रेलवे की साफ्टवेयर कंपनी CRIS डेवलेप कर रही है, बता दें कि इस एप की लागत सात करोड़ रुपए आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
 
 
रेलवे में साफ-सफाई समेत विभिन्न जरूरतों के लिए रेलवे के कई एप हैं जिस कारण रेलवे ने सभी एप्स को एक साथ लाने की तैयारी कर रही है जिससे यात्रियों को अलग-अलग एप रखने के झंझट से छुटकारा मिल सके. रेलवे के इस नए एप के जरिए यात्री ट्रेन संबंधित सेवाओं के अतिरिक्त टैक्सी, होटल और एयर टिकट भी बुक किए जा सकेंगे. 

Tags