Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस जियो डेटा लीक मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इंजिनियरिंग स्टूडेंट गिरफ्तार

रिलायंस जियो डेटा लीक मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इंजिनियरिंग स्टूडेंट गिरफ्तार

कुछ समय पूर्व ऐसी खबर आई थी कि जियो यूजर्स का डेटा एक वेबसाइट पर लीक हो गया है, इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने राजस्थान से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

reliance jio, data, reliance jio data leak, jio data breach, Aadhaar, Aadhaar number,Mukesh Ambani,jio plans,Jio offers,jio data leak,Jio,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 06:01:04 IST
नई दिल्ली : कुछ समय पूर्व ऐसी खबर आई थी कि जियो यूजर्स का डेटा एक वेबसाइट पर लीक हो गया है, इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने राजस्थान से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
 
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की शिकायत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ये एक्शन लिया है. जानकारी के मुताबिक, करीब 12 करोड़ जियो यूजर्स का डेटा एक वेबसाइट पर लीक हो गया था जिसमें आधार नंबर, मोबाइल नंबर सहित कई अन्य अहम जानकारियां हैं.
 
 
magicapk.com पर इस डेटा के लीक होने का दावा किया जा रहा है, साथ ही ये भी खबर आई है कि साइट पर जियो यूजर्स की पूरी जानकारी ऑनलाइन पोस्ट कर दी गई थी. बता दें कि जब से ये मामला सामने आया है तब ही से ये साइट ओपन नहीं हो रही है.
 
पकड़े गए आरोपी युवक का नाम इमरान चिमप्पा बताया जा रहा है और वह जुरू जिले के सूरजगढ़ का रहने वाला है. मुंबई पुलिस और साइबर सेल ने इस बात का दावा किया है कि वह इजीनियरिंग का छात्र है. 
 
पुलिस को कैसे मिली कामयाबी
 
5 जुलाई को Frendz4m साइट चिमप्पा के प्रोटोकॉल से ‘imranchhimpa’ हैंडल से एक पोस्ट किया गया है, इस पोस्ट में लिखा गया था कि हम आपको जियो यूजर्स के पर्सनल डीटेल्स उपलब्ध करा सकते हैं. इसी आईपी अड्रेस की मदद से पुलिस पहले राजस्थान के सूरजगढ़ के साइबर कैफे तक पहुंची और फिर चिमप्पा तक पहुंचने में सफल रही. 

Tags