Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lalu Yadav Bail Supreme Court: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा सुनवाई

Lalu Yadav Bail Supreme Court: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा सुनवाई

Lalu Yadav Bail Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा. लालू फिलहाल मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर बाहर हैं. लालू ने झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी.

Lalu Yadav Family Property Seized
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2019 17:47:01 IST

नई दिल्ली. बहुचर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. लालू यादव ने मेडिकल ग्राउंड पर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांगी है. दरअसल आरजेडी सुप्रीमो ने झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत अर्जी खारिज हो गई थी.

करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के तीन मामलों में झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका नामंजूर कर दी थी. मई में इलाज के लिए लालू यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में हाई कोर्ट ने बढ़ा दिया था. चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से लालू जेल में कैद हैं. चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में उन्हें दिसंबर 2017 में दोषी करार दिया गया था. इसके बाद जनवरी और मार्च 2018 में उन्हें दो अन्य मामलों में दोषी पाया गया और 14 साल कैद की सजा दी गई. लालू को साल 2013 में पहली बार चारा घोटाला मामले में दोषी पाया गया था. तब उन्हें 5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.

लालू यादव का फिलहाल न्यायिक हिरासत में इलाज चल रहा है. वह राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती हैं. बड़े बेटे तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की याचिका की खबर के बाद वह तनावग्रस्त हो गए हैं. उनका बीपी और शुगर भी बढ़ गया है. 18 दिसंबर को तेज प्रताप ने रिम्स में जाकर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पत्नी से तलाक और राज्य की स्थिति पर चर्चा की थी. उन्होंने डॉक्टरों से लालू की तबीयत की जानकारी भी ली थी. लालू यादव से तेज प्रताप ने नवंबर में तलाक याचिका दायर करने के बाद मुलाकात की थी. इसके बाद वह वृंदावन चले गए थे.

Shahabuddin Nephew Murder: जंगलराज बना बिहार, नीतीश कुमार सरकार में पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन के भतीजे युसुफ की गोली मारकर हत्या

Kejriwal Naidu Opposition Election Commission Supreme Court EVM VVPAT: अरविंद केजरीवाल, चंद्रबाबू नायडू समेत 10 विपक्षी नेता 50 परसेंट EVM और VVPAT का पर्ची मिलान कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, चुनाव आयोग को निर्देश देने की याचिका

Tags