Inkhabar

DHE Odisha Plus 3 Result 2017: आज जारी होगी दाखिला लेने की दूसरी लिस्ट, ऐसे करें चेक

ओडिशा में डिग्री कोर्स के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, पहली सूची जारी होने के बाद अब दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी.

dhe odisha, dhe odisha plus 3 result 2017, dheodisha.gov.in, det odisha 2017, bse odisha, dhe odisha result, dhe odisha result 2017, dhe odisha plus 3 result, dhe odisha plus 3 selection list, India results, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 06:37:33 IST
नई दिल्ली : ओडिशा में डिग्री कोर्स के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, पहली सूची जारी होने के बाद अब दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी. आज 12 जुलाई को डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, ओडिशा दाखिले के लिए दूसरी सूची को जारी करेगा.
 
गौरतलब है कि इस सूची को 8 जुलाई को जारी किया जाना था लेकिन किसी कारण इसमें बदलाव किया गया. बता दें कि पहली सूची 30 जून को जारी की गई थी और फिर दाखिले की प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हो गई थी. 
 
 
पहली लिस्ट के आधार पर कई छात्रों को दाखिला मिल गया वहीं दूसरी और तीसरी चयन सूची के जारी होने के बाद करीब 93 हजार सीटों पर उम्मीदवारों का एडमिशन होना है. तीसरी लिस्ट को 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. फर्स्ट इयर की क्लॉस 24 जुलाई 2017 से शुरू हो जाएगी.
 
मेरिट लिस्ट देखने के लिए करें ये काम
 
1) मेरिट लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dheodisha.gov.in पर जाएं.
 
2) सेकेंड लिस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
 
 
 
 
 

 

RPSC LDC grade 2 clerk result marks: नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Tags