Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Amity Mock Parliament 2019: नोएडा कैंपस में शुरू हुआ एमिटी मॉक पार्लियामेंट 2019, मणिपुर राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला होंगी मुख्य अतिथि

Amity Mock Parliament 2019: नोएडा कैंपस में शुरू हुआ एमिटी मॉक पार्लियामेंट 2019, मणिपुर राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला होंगी मुख्य अतिथि

Amity Mock Parliament 2019: यूपी के नोएडा कैंपस में एमिटी यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल के ''एमिटी मॉक पार्लियामेंट'' का पांचवा संस्करण 14 मार्च से शुरू हो गया है जो 15 मार्च को भी चलेगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला होंगी.

AMITY MOCK PARLIAMENT
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2019 18:43:30 IST

नोएडा. एमिटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल ”एमिटी मॉक पार्लियामेंट” का पांचवा संस्करण एमिटी नोएडा कैंपस में 14-15 मार्च को दोनों दिनों की शाम 3:30 बजे से 4:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस मॉक पार्लियामेंट का पहला दिन पूरा हो चुका है. एमिटी मॉक पार्लियामेंट भारतीय संसदीय प्रणाली पर आधारित एक सहायक अनुकरण है, जिसका मकसद भारतीयों के बीच भारत को प्रमोट करना है. कन्वीन, कनेक्ट और चैंपियन मॉक पार्लियामेंट 2019 का मूलमंत्र होगा. अमेटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल की ओर आयोजित मॉक पार्लियामेंट 2019 में देशभर से करीब 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि एमिटी मॉक पार्लियामेंट कानून निर्माता, नीति- निर्माण, बहस करने के कौशल, कानून तैयार करने के महत्त्व को समझता है जिसका प्रभाव भारत के सभी नागरिकों को प्रभावित करता है. ऐसे में ”एमिटी मॉक पार्लियामेंट” का पांचवा संस्करण हमारे देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा.

एमिटी मॉक पार्लियामेंट के पिछले चारों आयोजनों में सभी क्षेत्रों के दिग्गजों की मेजबानी की गई है जिन्में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता रहें. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कप्तान सिंह सोलंकी, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, आचार्य देवव्रत, सासंद जनरल वी.के. सिंह, बृजेश पाठक, यूपी सरकार में मंत्री सुरेश राणा और लक्ष्मी नारायण चौधरी समेत कई बड़े दिग्गज एमिटी मॉक पार्लियामेंट के पूर्व संस्करणों में अपनी सौम्य उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. एमिटी मॉक पार्लियामेंट 2019 में मणिपुर की राज्यपाल मंत्री नजमा हेपतुल्ला मुख्य अतिथि होंगी, वहीं गृह राज्यमंत्री गंगाराम अहीर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे.

Navoday Vidyalaya Admit Card 2019: नवोदय विद्यालय समिति प्रिंसिपल एडमिट कार्ड 2019 रिलीज @ navodaya.gov.in

BTSC Bihar JE Recruitment 2019: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में जूनियर इंजीनियर 6379 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई @btsc.bih.nic.in

Tags