Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब मोबाइल से भी बुक कर सकेंगे टिकट, रेलवे ने लॉन्च किया ‘सारथी ऐप’

अब मोबाइल से भी बुक कर सकेंगे टिकट, रेलवे ने लॉन्च किया ‘सारथी ऐप’

रेलवे ने आज सारथी इंटीग्रेटेड ऐप लांच किया है. जिसकी सहायता से आप को रेलवे संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी.

railway, Launch, App, Paseenger, Ticket, online, Saarthi Integrated app, Suresh Prabhu, Indian Railway, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2017 14:05:50 IST
नई दिल्ली: रेलवे ने आज सारथी इंटीग्रेटेड ऐप लांच किया है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन पर ही इसके जरिए टिकट बुक करा सकेंगे. साथ ही प्लेटफार्म टिकट को भी इसी से बुक कराया जा सकेगा. इससे टिकट बुक करने, पूछताछ के साथ-साथ अन्य जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें यात्री सफर के दौरान साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत भी कर सकता है.
 
रेलवे ने इस ऐप को लॉन्च कर यात्रियों की सारी परेशानियों का हल एक ही जगह देने का प्रयास किया है. जिसमें फीडबैक, खाना बुकिंग-ई कैटरिंग, रिटायरिंग रूम, कुली बुकिंग, टैक्सी बुकिंग और ट्रेन की रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं. फिलहाल ये ऐप केवल एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है.
 
 
इस एप्लीकेशन का विकास रेवले की साफ्टवेयर इकाई सीआरआईएस कर रही है. इस पर सात करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. बता दें कि अभी तक रेलवे की ओर से अलग-अलग सुविधाओं के लिए 8 से ऐप डाउनलोड करने पड़ते थे, लेकिन सारथी ऐप के आ जाने के बाद यात्रियों का काम एक ही ऐप से हो जाएगा. साथ में सोशल मीडिया चैनल्स प्लेटफॉर्म भी इसी ऐप में मिलेगा.
 
विदेशी पर्यटकों के लिए शुरू हुई नई योजना
रेलवे ने टूरिस्टों को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु सभी विदेश पर्यटकों के लिए एक नई योजना शुरू की है. जिसके तहत विदेश एक साल पहले भी इंडियन रेलवे में सफर करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. जबकि पहले ये सुविधा केवल 5 देशों के लिए उपबल्ध थी. इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए थर्ड AC में 2 सीटें दिव्यांग के लिए और 2 सीटें उनके अटेंडेंट के लिए आरक्षित करने की घोषणा की है. 
 

 

Tags