Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जब फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- आपका फिगर बहुत अच्छा है

जब फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- आपका फिगर बहुत अच्छा है

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी यात्रा किसी न किसी वजह से विवादस्पद बन जाती है. ट्रंप अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान फ्रांस गए हुए हैं. इस दौरान उनकी टिप्पणी बहस का मुद्दा बन गई है.

Donald Trump, US president, Brigitte Macron , first lady of france, France, Emmanuel Macron, Poland, Andrzej Duja, Melania Trump, US President Donald Trump, viral video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2017 14:06:09 IST
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी यात्रा किसी न किसी वजह से विवादस्पद बन जाती है. ट्रंप अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान फ्रांस गए हुए हैं. इस दौरान उनकी टिप्पणी बहस का मुद्दा बन गई है. इस बार ट्रंप को फ्रांस की फर्स्ट लेडी की खूबसूरती भा गई.
 
 
ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी का हाथ पकड़ उनकी जमकर तारीफ की. फ्रांस सरकार के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई वीडियो फुटेज में ट्रंप, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों और दोनों नेताओं की पत्नियां ले इन्वेलाइद्स में संग्रहालयों को देखने के बाद बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
 
 
विदा लेते हुए ट्रंप ने ब्रिगित मैक्रों की ओर मुड़े  और कहा कि यू नो, यू आर इन सच गुड शेप (आपके शरीर का फिगर बहुत सही है). इसके बाद ट्रंप ने कहा ब्यूटिफुल (सुंदर). बता दें कि ब्रिगित मैक्रों अपने पति की पूर्व हाई स्कूल की टीचर थीं और दोनों की उम्र में काफी अंतर बताया जा रहा है. इसी रिश्ते ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

 
बता दें कि हाल ही में पोलैंड दौरे पर गए डोनाल्ड ट्रंप मीडिया के सामने वहां के राष्ट्रपति एंड्रेज डूजा व फर्स्ट लेडी से ट्रंप मिल रहे थे. ट्रंप के साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया भी खड़ी थी. राष्ट्रपति डूडा से हाथ मिलाने के बाद ट्रंप ने जैसे ही पोलैंड की फर्स्ट लेडी अगाता डूडा की ओर हाथ बढ़ाया, अगाता ने ध्यान नहीं दिया और वे सीधी मेलानिया की ओर बढ़ गई और उनसे हाथ भी मिलाईं. ट्रंप अपना हाथ आगे बढ़ा लिए थे इसलिए वो अगाता डूडा को घूरते हुए नजर आए.

Tags