Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ओबामा ने कलाम को करोड़ों भारतीय का प्रेरणास्त्रोत बताया

ओबामा ने कलाम को करोड़ों भारतीय का प्रेरणास्त्रोत बताया

वाशिंगटन. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शोक जताया है. अफ्रीका दौरा कर रहे ओबामा ने दुख जाहिर करते डॉक्टर कलाम को करोड़ों भारतीयों का प्रेरणास्त्रोत बताया. ओबामा ने कहा कि दिवंगत कलाम ने भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को प्रगाढ़ बनाने का काम किया. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2015 04:19:25 IST

वाशिंगटन. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शोक जताया है. अफ्रीका दौरा कर रहे ओबामा ने दुख जाहिर करते डॉक्टर कलाम को करोड़ों भारतीयों का प्रेरणास्त्रोत बताया. ओबामा ने कहा कि दिवंगत कलाम ने भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को प्रगाढ़ बनाने का काम किया. 

ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिकी जनता की ओर से, मैं पूर्व भारतीय राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर भारत की जनता के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. एक वैज्ञानिक और राजनेता डॉक्टर कलाम बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से उठकर भारत के बहुत ही अहम नेता बने तथा देश और विदेश में प्रतिष्ठा हासिल की.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत बनाने के पैरोकार कलाम ने 1962 में अमेरिका की यात्रा के दौरान नासा के साथ संबंध जोड़कर हमारे अंतरिक्ष सहयोग को प्रगाढ़ बनाने का काम किया. 

Tags