Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • त्राल एनकाउंटर का Video आया सामने, सुरक्षाबलों से जान बचाने के लिए गुफा में छिपे थे आतंकी

त्राल एनकाउंटर का Video आया सामने, सुरक्षाबलों से जान बचाने के लिए गुफा में छिपे थे आतंकी

जम्मू कश्मीर के त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है. जंगली इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ हुई थी. ये आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे, जिन्हें जवानों ने चारों ओर से घेर रखा था.

jammu and kashmir, Two terrorists killed, An encounter, security forces, Security forces and terrorists, Tral, Satora, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2017 13:40:09 IST
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है. जंगली इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ हुई थी. ये आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे, जिन्हें जवानों ने चारों ओर से घेर रखा था. 5 से 6 आतंकियों के छिपने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया.
 
 
जवानों की घेराबंदी देख आतंकियों ने भागने की कोशिश की. एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया, जिसके बाद बाकी के आतंकी गुफा में जा छिपे और फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों से खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जान बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन उनके भागने के सारे रास्ते जवानों ने बंद कर दिए थे.
 
 
शनिवार सुबह से शुरू हुए ऑपरेशन को जवानों ने सावधानी से अंजाम दिया. कुछ ही घंटों में जवानों ने घेराबंदी को मजबूत कर 3 आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों को ढेर करने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिस गुफा में आतंकी छिपे थे, वहां जवानों को कई सामान मिले. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. 

Tags