Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति चुनाव : वोटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा एक विशेष पेन और दो अलग रंग के बैलेट पेपर

राष्ट्रपति चुनाव : वोटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा एक विशेष पेन और दो अलग रंग के बैलेट पेपर

देश के नए राष्ट्रपति के लिए आज मतदान होगा. वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी. राष्ट्रपति पद की रेस में रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच कांटे की टक्कर है.

‪‪President of India‬, Presidential election, presidential election 2017, ‪Parliament, Vidhan Sabha‬‬, ‪Ram Nath Kovind‬, Bharatiya Janata Party‬, ‪National Democratic Alliance‬, ‪Meira Kumar‬‬, Presidential Election process, delhi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2017 04:25:17 IST
नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति के लिए आज मतदान होगा. वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी. राष्ट्रपति पद की रेस में रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार के बीच कांटे की टक्कर है. 
 
मतदान संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में डाले जाएंगे. चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए दस बंदे से वोटिंग शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगी.
 
इस बार राष्ट्रपति चुनाव में एक विशेष सीरियल नंबर वाले पेन और स्याही के जरिए ही वोटट ड़ाले जाएंगे. इस दौरान सदस्यों को दूसरा कोई और पेन वोटिंग चैंबर के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी. किसी अन्य पेन से डाला गया मत अवैध करार दिया जाएगा. इतना ही नहीं उपराष्ट्रपति चुनाव में भी इसी पेन का प्रयोग होगा.
 
 
इसके अलावा वोटिंग के दौरान दो अलग-अलग रंगों के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसमें सांसदों के लिए हरे रंग का और विधायकों के लिए गुलाबी रंग का बैलेट पेपर होगा.
 
वहीं आंकड़ों की माने तो राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी दिख रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10,98,903 वोट पड़ेंगे, एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 63 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. NDA के अलावा रामनाथ कोविंद को जेडीयू, AIADMK, BJD, TRS का भी समर्थन हासिल है.
 
वहीं मीरा कुमार को 18 दलों ने समर्थन का ऐलान किया है लेकिन इन सभी दलों को मिलाकर भी मीरा कुमार के पक्ष में सिर्फ 36% वोट हैं. सोनिया गांधी ने कहा है कि आंकड़े भले उनके खिलाफ हों लेकिन विपक्ष पूरी ताकत से ये लड़ाई लड़ेगा, वहीं पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद की तारीफ करते हुए कहा कि कोविंद जी का सहायक बनना उनका सौभाग्य होगा.

Tags