Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पर्रिकर बोले- गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे, VHP ने मांगा इस्तीफा

पर्रिकर बोले- गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देंगे, VHP ने मांगा इस्तीफा

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देने वाले बयान पर विवाद शुरू हो गया है. पर्रिकर के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने उनसे इस्तीफा मांगा है.

Manohar parrikar Goa CM, Goa Assembly, beef, Beef in Goa, VHP, CM resign, Beef scarcity, Caw slaughter, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2017 03:17:37 IST
नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा में बीफ की कमी नहीं होने देने वाले बयान पर विवाद शुरू हो गया है. पर्रिकर के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने उनसे इस्तीफा मांगा है.
 
गोवा विधानसभा में बीफ को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे. पर्रिकर ने कहा था कि अगर गोवा में बीफ की कमी होती है तो वो कर्नाटक से बीफ मंगवाएंगे. 
 
विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन पर्रिकर ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से बीफ आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां बीफ की कोई कमी नहीं हो. 
 
उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन वाले इलाकों में और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है जो राज्य की कुल आबादी में 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं.
 
बीजेपी विधायक के सवाल का जवाब देते हुए पर्रिकर ने बताया कि गोवा के एकमात्र बूचड़खाने में हर रोज लगभग 2000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है. पर्रिकर ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में बीफ का संकट पैदा नहीं होने देगी.
 
पर्रिकर के बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि गोवा में भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का यह बयान प्रफुल्लित करने वाला और विडंबनापूर्ण है कि राज्य में बीफ की कमी नहीं होगी.

Tags