Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Loksabha Elections 2019: वाराणसी में प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सुनाई खरी-खरी, भिड़े भाजपा और कांग्रेस समर्थक

Loksabha Elections 2019: वाराणसी में प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सुनाई खरी-खरी, भिड़े भाजपा और कांग्रेस समर्थक

Loksabha Elections 2019: कांग्रेस महासचिव और ईस्ट यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी तीन दिवसीय गंगा यात्रा के दौरान वाराणसी में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान जब प्रियंका रामनगर स्थित शास्त्री चौक पहुंची तो वहां कांग्रेस समर्थकों ने ''चौकीदार चौर है" नारा लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच भिड़ंत हो गई.

Loksabha Elections 2019
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2019 17:27:05 IST

वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस महासचिव और ईस्ट यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने वाराणसी के रामनगर स्थित शास्त्री चौक पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच भिड़त हो गई. दरअसल जब प्रियंका गांधी वहां पहुंची को कांग्रेस समर्थकों ने ”गली गली में शोर है, चौकीदार चोर है” नारा लगाना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद बीजेपी समर्थक इस बात से क्रोधित हो गए और विवाद बढ़ गया. इस भिड़त के दौरान कई बीजेपी समर्थकों के कपड़े भी फट गए. किसी तरह लोगों ने दोनों दलों के समर्थकों का बीच बचाव करवाया.

प्रियंका गांधी जब उस इलाके से निकल गईं तो बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीते मंगलवार प्रियंका गांधी मिर्जापुर के विंध्यावासिनी मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी, उस दौरान भी बीजेपी समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए नारे लगाए थे.

पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पिछले तीन दिनों से ”सांची बात काशी के साथ”’कैंपेन के तहत गंगा यात्रा पर हैं. प्रियंका गांधी ने गंगा यात्रा की शुरुआत प्रयागराज से गंगा नदी के रास्ते नाव में सवार होकर की. इस दौरान वे मिर्जापुर समेत कई जगहों पर पहुंची और समर्थकों से मुलाकात की.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यात्रा के अंतिम और तीसरे दिन बुधवार को वाराणसी पहुंची. जहां प्रयंका गांधी रामनगर इलाके में किला घाट स्थित शास्त्री स्मृति भवन पहुंची और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडषोपचारपूर्वक पूजन-दर्शन किया.

वहीं वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा. प्रियंका गांधी ने साल 2014 में वाराणसी के लिए बीजेपी का घोषणापत्र दिखाते हुए कहा ”इसमें आठ वादे किए मोदी जी ने, इसमें से एक भी पूरा हुआ की नहीं? 1 भी नहीं. ये प्रचार की राजनीति सरल है, कोई भी कर सकता है.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा ” मैं आज रास्ते में आ रही थी तो किसी ने कुछ बीजेपी के नारे लगा दिए, 2-4 चांटे मार दिए, ये हमारी राजनीति नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों से मारपीट सही, लेकिन हाथ नहीं उठाया सिर्फ सच को सामने लाए.

दूसरी ओर प्रियंका की रैली में एक लड़की के साथ बदतमीजी की खबर सामने आई है. पीड़िता के अनुसार, वह प्रियंका गांधी से मिलने के लिए उनके पास पहुंची, उस दौरान मैंने नमो स्लोगन टी शर्ट पहनी थी. प्रियंका गांधी के पास खड़े समर्थकों ने मुझे भाजपा समर्थक समझकर मारपीट शुरू कर दी है.

Delhi High court Notice to Election Commission: राजनीतिक पार्टियों को स्थायी चुनाव चिन्ह देने का अधिकार चुनाव आयोग के पास कैसे, दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब

Shashi Tharoor Complaint against BJP: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बोले- सबरीमाला मुद्दे का दुरुपयोग कर रही भाजपा

Tags