Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • आज है रिलायंस की सालाना बैठक, सस्ते 4G फोन का हो सकता है ऐलान

आज है रिलायंस की सालाना बैठक, सस्ते 4G फोन का हो सकता है ऐलान

पिछले साल टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से ही हर किसी की जुबान पर जियो ही छाया हुआ है. रिलायंस जियो के आने से अन्य कंपनियों को कांटे की टक्कर तो मिली है लेकिन साथ ही इससे ग्राहकों को भी काफी फायदा हुआ. आज 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐनुअल जेनेरल मीटिंग है, ऐसी उम्मीद है कि कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है.

Reliance Jio, Jio plan, ‪Reliance Jio new plan, ‪Reliance 4g, Reliance Industries, ‪Mukesh Ambani, Tech news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 04:42:18 IST
नई दिल्ली : पिछले साल टेलीकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से ही हर किसी की जुबान पर जियो ही छाया हुआ है. रिलायंस जियो के आने से अन्य कंपनियों को कांटे की टक्कर तो मिली है लेकिन साथ ही इससे ग्राहकों को भी काफी फायदा हुआ. आज 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐनुअल जेनेरल मीटिंग है, ऐसी उम्मीद है कि कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है.
 
ऐसी उम्मीद है कि इस मीटिंग के दौरान कंपनी 500 रुपये वाला 4G VoLTE फोन लॉन्च कर सकती है. टेलीकॉम क्षेत्र में तहलका मचाने के बाद अब कंपनी जल्द ही अपनी डीटीएच सर्विस भी शुरू कर सकती है. मीटिंग के दौरान ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इंटरनेट टीवी सेट टॉप बॉक्स और साथ ही ग्राहकों को वेलकम ऑफर के तहत तीन महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन देना का भी ऐलान कर सकती है.
 

 
टेलीकॉम के साथ-साथ रिलांयस डीटीएच और ब्रॉडबैंड सर्विस भी लाने की तैयारी में है. कंपनी ने ब्रॉडबैंड़ सर्विस की टेस्टिंग पहले ही शुरू कर दी है. आज होने वाली इस मीटिंग में कंपनी देशभर में अपनी इस सेवा को लॉन्च करने के साथ-साथ टैरिफ और इसकी उपलब्धता के बारे में भी ऐलान कर सकती है. ऐसी उम्मीद है कंपनी शुरुआत में ग्राहकों को तीन माह के लिए 100Mbps की स्पीड से 100GB फ्री डेटा दे सकती है.
 

 

Tags