Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, जल्द होगी अयोध्या केस की सुनवाई

सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, जल्द होगी अयोध्या केस की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी को मंजूरी दे दी है. अब कोर्ट में जल्द ही अयोध्या केस की सुनवाई की जाएगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद मामले में जल्द सुनवाई करने की मंजूरी दे दी है.

Babri Masjid case, Babri Masjid Demolition Case, Subramanian Swamy, Ram Mandir movement, Ram Mandir, Ram Janmabhoomi, Ayodhya dispute, Supreme Court, Ayodhya, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 06:22:22 IST
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी को मंजूरी दे दी है. अब कोर्ट में जल्द ही अयोध्या केस की सुनवाई की जाएगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद मामले में जल्द सुनवाई करने की मंजूरी दे दी है.
 
हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने केस की सुनवाई के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई करने की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की थी.
 
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा, ‘हम जल्द ही इस मामले को सुनवाई के लिए लिस्ट में डालेंगे और जल्द ही इस पर फैसला भी लिया जाएगा.’
 
 
बता दें कि इससे पहले मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दाखिल की गई याचिका पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया था.
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सभी पक्षों के लिए बेहतर होगा कि वो आपस में इस मुद्दे को सुलझा ले. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये मामला धर्म और आस्था से जुड़ा है. इसलिए दोनों पक्ष आपस में बैठें और बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिश करें. साथ ही कोर्ट ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट के जज भी मध्यक्षता करने को तैयार हैं. 

Tags