Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इंटरनेट के बाद अब फ्री मिलेगा ‘जियोफोन’, जानें फीचर्स

इंटरनेट के बाद अब फ्री मिलेगा ‘जियोफोन’, जानें फीचर्स

लंबे समय से रिलांयस के सस्ते फोन को लेकर मार्केट में चर्चाएं गर्म थी लेकिन आज ग्राहकों का ये इंत्जार खत्म हो गया है, कंपनी ने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च कर दिया है.

reliance jio, ‪Mukesh Ambani, Jio Phone, Jio phone launch, Jio phone features, Jio Phone with digital payments support, Reliance AGM meet, Namo App, Mann Ki Baat, NFC upgrade, Vande Mataram in Hindi, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 06:56:58 IST
नई दिल्ली : लंबे समय से रिलांयस के सस्ते फोन को लेकर मार्केट में चर्चाएं गर्म थी लेकिन आज ग्राहकों का ये इंत्जार खत्म हो गया है, कंपनी ने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च कर दिया है. 
 
‘जियोफोन’ के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) रिलांयस के इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई होगी.
2) टाइपिंग के लिए अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया है.
3) इंटरनल मेमोरी के अलावा मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
 
 
4) यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
5) इस फोन को आप किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.
6) इस फोन में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया होगा जिसकी मदद से आप किसी को भी मैसेज या कॉल बेहद आसानी से कर सकेंगे.
7) रिलांयस के इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे एप्स पहले से ही प्री-इंस्टाल होकर मिलेंगे.
 
आज है रिलायंस की सालाना बैठक, सस्ते 4G फोन का हो सकता है ऐलान
 
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इस फोन में यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का भी फीचर मिलेगा.
फोन के साथ मिल रहा ये ऑफर
इस फोन को लेने पर रिलांयस एक बार फिर ग्राहकों को हमेशा के लिए फ्री वॉयस कॉल हमेशा मुफ्त रहेगी. इस फोन के लिए ग्राहकों को 1500 रुपए की सिक्योरिटी डिपोसिट करानी होगी जो आपको तीन साल बाद मिलेगी. इंटरनेट के बाद अब कंपनी इस फोन को भी अपने यूजर्स के लिए फ्री देगी.
 
लॉन्च हुए दो नए प्लान
जियोफोन के अलावा मुकेश अंबानी ने जियो के दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, दो दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 24 रुपए और एक हफ्ते वाले प्लान की कीमत 54 रुपए है. 

Tags