Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • जियो फोन लॉन्च के साथ ही दूसरी टेलिकॉम कंपनियों में खलबली, ताश के पत्तों की तरह गिरे शेयर

जियो फोन लॉन्च के साथ ही दूसरी टेलिकॉम कंपनियों में खलबली, ताश के पत्तों की तरह गिरे शेयर

शुक्रवार को रिलायंस जियो की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने जैसे ही अपना फीचर फोन लॉन्च किया, वैसे ही कम्युनिकेशन जगत की दूसरी कंपनियों के दफ्तरों में खलबली मच गई.

Reliance jio, ‪Mukesh Ambani, Jio Phone, Jio phone launch, Jio phone features, Jio Phone with digital payments support, Idea Cellular, Reliance, Reliance Communications, Reliance AGM meet, Namo App, Mann Ki Baat, NFC upgrade, Vande Mataram in Hindi, ganesh chaturthi, tech news
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 08:42:58 IST
नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलायंस जियो की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने जैसे ही अपना फीचर फोन लॉन्च किया, वैसे ही कम्युनिकेशन जगत की दूसरी कंपनियों के दफ्तरों में खलबली मच गई. एक तरफ अनिल अंबानी जियो के टेरिफ प्लान और अपने फीचर फोन के बारे में बता रहे थे तो दूसरी तरफ भारती-एयरटेल, आईडिया सेल्युलर और यहां तक की उनके भाई की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर औंधे मुंह गिर रहे थे.
 
 
बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज पर एयरटेल के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली वहीं आइडिया का शेयर 6.5 फीसदी तक गिर गया. रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में भी करीब तीन फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. 
 
गौरतलब है कि पिछले साल रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद से अन्य कंपनियों को कांटे की टक्कर मिली है, कंपनी ने सिर्फ 170 दिनों में 100 मिलियन कस्टमर्स बना लिए हैं. मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कि भारत में पहले हर माह 20 करोड़ GB इंटरनेट की खपत होती थी लेकिन अब जियो नेटवर्क पर यही खपत 120 करोड़ GB तक पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि हर दिन यूजर्स जियो नेटवर्क पर 250 करोड़ मिनट्स तक बात करते हैं. 
 

Tags