Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Shatrughan Sinha to join Congress Social Reaction: कांग्रेस से जुड़ेंगे बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब सीट से बीजेपी ने काटा टिकट तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज- 5 साल मेहनत के बाद सफलता मिल ही गई

Shatrughan Sinha to join Congress Social Reaction: कांग्रेस से जुड़ेंगे बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब सीट से बीजेपी ने काटा टिकट तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज- 5 साल मेहनत के बाद सफलता मिल ही गई

Shatrughan Sinha to join Congress Social Reaction: बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज-कल यानी 23-24 मार्च को कभी भी कांग्रेस पार्टी जॉइन कर सकते हैं. बीजेपी ने पटना साहिब से उनका टिकट काट केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. विनय कांत नामक यूजर ने लिखा- पिछले 5 साल से अपना टिकट कटवाने के लिए अथक मेहनत करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को आखिरकार सफलता मिल ही गई. शॉटगन के नाम से फेमस एक्टर-पॉलिटिशियन कांग्रेस के टिकट से पटना साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं.

कांग्रेस से जुड़ेंगे बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब सीट से बीजेपी ने काटा टिकट तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज- 5 साल मेहनत के बाद सफलता मिल ही गई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2019 13:53:12 IST

नई दिल्लीः बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी से जाना बिल्कुल तय हो गया है. बीजेपी ने पटना साहिब से मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को दे दिया है. सूत्रों ने जानकारी दी है शत्रुघ्न सिन्हा आज-कल में यानी 24-25 मार्च को कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस टिकट पर पटना साहिब से ही चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.

शनिवार को जैसे ही बिहार में एनडीए की सीटों पर उम्मीदवारी की घोषणा हुई, तभी शत्रुघ्न सिन्हा की कांग्रेस जॉइन करने की खबरें फैलने लगीं. दरअसल, पहले भी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि पिछले कुछ दिनों के दरमियां कांग्रेस से बढ़ी नजदीकियों के बाद शॉटगन के नाम से मशहूर एक्टर और सीनियर पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पार्टी जॉइन कर सकते हैं.

पटना साहिब के मौजूदा सांसद का टिकट कटने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- क्या शत्रुघ्न सिन्हा अब अपा नाम बदलकर बेरोजगार शत्रुघ्न सिन्हा करेंगे? वहीं सुरेश नाम के एक यूजर ने लिखा- जल्दी कीजिए साहब!

ट्विटर पर मदन शर्मा नामक यूजर ने लिखा- शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना नाम खुद ही खराब किया. वहीं विनय कांत नामक यूजर ने लिखा- पिछले 5 साल से अपना टिकट कटवाने के लिए अथक मेहनत करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को आखिरकार सफलता मिल ही गई.

मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से अलग-अलग मुद्दों को लेकर अपनी ही पार्टी पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी जैसी योजनाओं की कई सार्वजनिक मंचों पर आलोचना की.

बीते महीने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता में आयोजित युनाइटेड इंडिया रैली में हिस्सा लेते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. तब से निश्चित हो गया था कि शत्रुघ्न सिन्हा अब बीजेपी में ज्यादा दिन नहीं रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा अपने करीबी रहे केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ ही हल्ला बोलेंगे. सिन्हा ने कहा है कि चाहे कुछ भी हो, वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में इस सीट पर दोनों दिग्गज नेताओं के बीच दिलचस्प टक्कर के आसार हैं.

https://twitter.com/div1234567/status/1109341637002485763

Shatrughan Sinha to Join Congress: भाजपा ने काटा शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट, कांग्रेस में रविवार को हो सकते हैं शामिल

Bihar NDA List Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार एनडीए की सीटों का ऐलान, बेगूसराय से बीजेपी के टिकट पर गिरिराज सिंह लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

Tags