Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बेड पर बहुत ज्यादा हॉट होती हैं डेनमार्क की औरतें, 44 मिनट बाद बोलती हैं- कुछ कुछ हो रहा है…

बेड पर बहुत ज्यादा हॉट होती हैं डेनमार्क की औरतें, 44 मिनट बाद बोलती हैं- कुछ कुछ हो रहा है…

महिलाएं बेड पर आसानी से खुश नहीं होती ये हमेशा कहा जाता है लेकिन एक सर्वे से ये पता चला है कि धरती पर डेनमार्क की औरतों को संतुष्ट करना सबसे मुश्किल काम है जो औसतन 44 मिनट बेड पर बिताने के बाद ही थकती हैं.

Sexual Satisfaction, World News, Extramarital dating site, Denmark, US women, Canada, South African
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 13:44:32 IST
कॉपनहेगन: आप अक्सर यह बात सुनते होंगे कि इंसान के लिए ‘सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन’ बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. पुरूषों को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि वह जल्दी संतुष्ट हो जाते हैं लेकिन महिलाओं को लेकर हमेशा से एक बात कही जाती है कि वह जल्दी बेड पर संतुष्ट नहीं होती हैं.
 
लेकिन एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि महिलाओं को बेड पर खुश करना यानी कि ऑर्गाज्म का अनुभव कराना इनता आसान नहीं और ऊपर से अगर इस देश की महिला है तो फिर क्या ही कहना.
 
बता दें कि ड्रेनमार्क देश की महिला आसानी से बेड पर खुश नहीं होती यानी कि इन्हें आसानी से ऑर्गैज्म का एहसास नहीं होता. इन्हें संतुष्ट होनेे में 44 मिनट का समय लगता है. ये बात सुनकर आपको हैरानी हो लेकिन यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का दावा एक साइट ने किया है. ये एक ऐसी साइट है जो ‘एक्सट्रा मेरिटल डेटींग साइट’ के नाम से जानी जाती है.
 
 
इस साइट की ओनर विक्टोरिया मिलान ने यह रिसर्च 20 देशों पर किया. इस शोध में कई पार्टनर को शामिल किया गया था. खास तौर पर इस रिसर्च में उन पार्टनर्स को शामिल किया गया था, जिनका ज्यादा से ज्यादा फोकस ‘सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन’ पर होता है.
Inkhabar
 
इस रिसर्च में सबसे ज्यादा डेनमार्क की महिलाओं ने भाग लिया. इनकी संख्या थी 6117. डेनमार्क की महिलाओं ने इस रिसर्च में माना कि  सेक्सुअली सैटिस्फैक्शन के लिए कम से कम 44 मिनट चाहिए. वहीं अमेरिका की महिलाओं ने 41 मिनट से 39 मिनट का समय बताया अपनी सेक्सुअली सैटिस्फैक्शन के लिए.
 
 
कनाडा की महिलाओं ने 37 मीनट का समय बताया अपने ऑर्गेशम के लिए. साउथ अफ्रिका की महिलाओं ने 15 मिनट वहीं बेल्जियम की महिलाओं ने 21 मीनट, स्पेन और नीदरलैंड की महिलाओं ने 23 मिनट समय बताया है. बता दें कि इस लिस्ट में भारतीय महिलाओं का कहीं जिक्र नहीं था.

Tags