Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • चीन का नाम आते ही गुस्सा तो आता है, मगर वहां की ये खूबसूरत तस्वीरें दिल जीत लेती हैं

चीन का नाम आते ही गुस्सा तो आता है, मगर वहां की ये खूबसूरत तस्वीरें दिल जीत लेती हैं

इन दिनों सीमा विवाद को लेकर चीन का नाम सुनते ही हम भारतीयों के खून खौलने लगते हैं. चीन को लेकर भले ही हमारे मन में कई तरह की बातें आ रही हैं, मगर चीन में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसे लेकर चीन सच में उसके तारीख का हकदार है.

Border dispute, China, India, beautiful pictures, grassland, heart-winning, nature, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 17:53:58 IST
नई दिल्ली: इन दिनों सीमा विवाद को लेकर चीन का नाम सुनते ही हम भारतीयों के खून खौलने लगते हैं. चीन को लेकर भले ही हमारे मन में कई तरह की बातें आ रही हैं, मगर चीन में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसे लेकर चीन सच में उसके तारीफ का हकदार है. 
 
चीन के सिचुआन प्रांत में नागवा काउंटी में ग्रासलैंड का सीन कुछ इतना खुशनुमा है कि इसे देखकर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा. ये तस्वीरें चीन की सुंदरता को बयां करती हैं. इसलिए आप भी इन खूबसूरती का मजा लें. 
 
1.
 
Inkhabar
 
2.
 
Inkhabar
 
3.
 
Inkhabar
 
4.
 
Inkhabar
 
5.
 
Inkhabar
 
6.
 
Inkhabar
 
7.
 
Inkhabar
 
ये सभी तस्वीरें People’s Daily, China ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर की हैं. 
 
 

Tags