Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बीच समुद्र में प्रियंका हो रही हैं जूसी, वीडियो देखकर आप भी प्यासा फील करेंगे

बीच समुद्र में प्रियंका हो रही हैं जूसी, वीडियो देखकर आप भी प्यासा फील करेंगे

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद इन दिनों मालदीव में धमाल मचाल रही हैं. जी हां इन दिनों प्रियंका मालदीव में अपनी फैमिली के साथ छुट्टीयां मना रही हैं. अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको कायल कर देने वाली प्रियंका ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है.

Happy Birthday Priyanka Chopra, Priyanka Chopra, Priyanka Chopra biography, Priyanka Chopra movie, priyanka chopra birthday, miss world, Priyanka Chopra hot photo, Bollywood News, Latest News, Priyanka Chopra Family Vacation, Priyanka Family Photos Priyanka Chopra rings in 35th birthday with family, vacation See pics
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2017 18:06:04 IST
माले: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद इन दिनों मालदीव में धमाल मचाल रही हैं. जी हां इन दिनों प्रियंका मालदीव में अपनी फैमिली के साथ छुट्टीयां मना रही हैं. अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको कायल कर देने वाली प्रियंका ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है.
 
 
इस फोटो में प्रियंका बीच समुद्र में अपने हाथों में नींबू पानी का ग्लास लिए हुए है और प्रियंका के बाल बिखरे हुए हैं. प्रियंका का ये ग्लैमरस अंदाज आपको काफी एट्रेक्ट करेगा. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका ने अपने फैंस के लिए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था. बता दें कि प्रियंका ने जन्मदिन पर कई बोल्ड सेक्सी और क्यूट तस्वीरें शेयर किया. जिसे देखकर आप एक बार में प्रियंका को नहीं पहचान पाएंगे.
 
 
 
प्रियंका ने कई फोटो शेयर किए थे जिसमें वह अफनी मां और भाई के साथ नजर आ रही थे. इस फोटो को देखकर आपको यही लगेगा कि हॉटनेस और बोल्डनेस के मामले में प्रियंका चोपड़ा का कोई जवाब नहीं. यहां तक कि उनके ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के भी लोग कायल हैं, लेकिन बोल्डनेस के मामले में उनकी मां उनसे भी दो कदम आगे हैं. 
 
 
यकीन नहीं आता तो जरा इन तस्वीरों पर नजर डाल लीजिए, कसम से सांसें थम जाएंगी आपकी.इन तस्वीरों में प्रियंका का बोल्ड अंदाज तो आपको पसंद आएगा ही, लेकिन उनकी मां के बोल्ड अवतार को देख आप दंग रह जाएंगे. 
 
 
प्रियंका के मुकाबले उनकी मां ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं. पिछले काफी वक्त से प्रियंका का शेड्यूल काफी बिजी रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने अपने बर्थडे पर वक्त निकाल ही लिया और पहुंच गईं मालदीव. बता दें कि प्रियंका ने कुछ दिन पहले ‘बूमेरंग वीडियो’ शेयर किया था. इस वीडियो में प्रियंका काफी शानदार ठूमके लगा रही हैं.
 

Tags