Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 7 महीने का हुआ तैमूर, मौसी करिश्मा कपूर ने दिया ये खास गिफ्ट

7 महीने का हुआ तैमूर, मौसी करिश्मा कपूर ने दिया ये खास गिफ्ट

छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान 20 जुलाई को सात महीने का हो गया है. इस मौके पर तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने उन्हें एक खास गिफ्ट देकर सेलीब्रेट किया.

Saif ali khan, taimur ali khan, karina kapoor, karishma kapoor, taimur photos, bollywood news, entertainment news, entertainment news india news, hindi News, india news
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 09:31:23 IST
मुंबई: छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान 20 जुलाई को सात महीने का हो गया है. इस मौके पर तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने उन्हें एक खास गिफ्ट देकर सेलीब्रेट किया.
 
दरअसल, करिश्मा ने  तैमूर के 7 महीने पूरा होने के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर डार्क चॉकलेट केक की तस्वीरे शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है कि हमारा बच्चा 7 महीने का हो गया है.
 
तैमूर दिसंबर के महीने में एक साल का हो जायेगा.लेकिन करीना कपूर अभी से ही अपने बेटे के जन्मदिन के लिए तैयारी में जुटी हुई है. तैमूर के जन्म के सबसे फैवरेट स्टार किड बनकर उभरा है. जन्म के बाद से ही तैमूर और उसकी हर तस्वीरें सुर्खियों में रही हैं. 
 
Inkhabar
 
तैमूर की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. बता दें कि तैमूर के नाम को लेकर सैफ अली और करीना को सोशल मीडिया पर काफी कड़वी बातों का सामना करना पड़ा था. जिस पर करीना कपूर ने जवाब देते हुए कहा था कि ये बहुत अजीब था मुझे समझ नहीं आया कि मेरे बेटे के नाम को लोग निजी तौर पर क्यों ले रहे हैं.

Tags