Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस फिल्म से अपनी मां का सपना पूरा करने वाले हैं सुशांत सिंह राजपूत

इस फिल्म से अपनी मां का सपना पूरा करने वाले हैं सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही अपनी मां का सपना पूरा करते नजर आएंगे. जी हां आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि सुशांत अपनी आने वाली फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की तैयारी के लिए नासा का दौरा करने के लिए गए हैं.

sushant singh rajput, sushant singh rajput nasa, sushant singh chanda mama door ke, chanda mama door ke, sushant singh rajput twitter, sushant singh movies, Sushant In Space
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 13:59:12 IST
न्यूयार्क: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही अपनी मां का सपना पूरा करते नजर आएंगे. जी हां आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि सुशांत अपनी  आने वाली फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ की तैयारी के लिए नासा के अॉफिस में गए हुए हैं.
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आइफा के लिए न्यूयॉर्क गए थे लेकिन आइफा के बाद वो फिलहाल वाशिंगटन डीसी स्थित नासा के ऑफिस में गए हैं. बता दें कि जुलाई के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

सुशांत ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है ‘मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि उनका सुशांत अंतरिक्ष में जाए.’ यानी मां का सपना था कि सुशांत अंतरिक्ष यात्री बनें. इंस्टाग्राम में शेयर की अपनी तस्वीर में सुशांत ने एक टॉय रॉकिट पकड़ा हुआ है और वो कमरे की खिड़की से नासा की ओर देख रहे हैं.

 
 
Inkhabar
 

सुशांत का ये फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया.

इतना ही नहीं ट्विटर पर Sushant In Space ट्रेंड भी कर रहा है. बहुत कम लोग जानते होंगे की सुशांत ने एक्टर बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के लिए सुशांत स्पेस पर आधारित कई किताबों का अध्ययन भी कर रहे हैं. 

 
 
अब ऐसे में कृति भला सुशांत के इस ट्वीट पर रिएक्ट न करें ऐसा कैसे हो सकता है. कृति ने भी सुशांत का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा.

Tags