Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • GST के बाद कितनी सस्ती हुई टाटा टियागो, जानिये यहां

GST के बाद कितनी सस्ती हुई टाटा टियागो, जानिये यहां

भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स की छवि टैक्सी कार बनाने की रही है, इस छवि को बदलने में टियागो हैचबैक ने अहम भूमिका निभाई है. आकर्षक डिजायन और आक्रामक कीमत की बदौलत इसे हर महीने 4 हजार से 6 हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं. जीएसटी लागू होने के बाद इसकी कीमतें कम हुईं हैं

Tata Tiago, GST, Tata bread, Tata Motors, Tiago Hatchback, Mumbai, Maruti Suzuki, Tiago AMT, Car Dekho, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 17:14:17 IST
नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स की छवि टैक्सी कार बनाने की रही है, इस छवि को बदलने में टियागो हैचबैक ने अहम भूमिका निभाई है. आकर्षक डिजायन और आक्रामक कीमत की बदौलत इसे हर महीने 4 हजार से 6 हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं. जीएसटी लागू होने के बाद इसकी कीमतें कम हुईं हैं, आइए जानते हैं कितने कम हुए हैं टियागो के दाम…
 
Inkhabar
ऊपर दिए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में टियागो के दाम 9000 रूपए तक कम हुए हैं, वहीं मुंबई में इसके दाम 28,000 रूपए से लेकर 52,000 रूपए तक कम हुए हैं. दिल्ली में टियागो की नई कीमत 3.21 लाख रूपए से शुरू होकर 5.64 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. मुंबई में इसके नए दाम 3.26 लाख रूपए से शुरू होकर 5.71 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाते हैं.
 
टियागो में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प दिया गया है, पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है. डीज़ल वेरिएंट में 1.05 लीटर का इंजन दिया गया है जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है.
 
टियागो में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया है, इस में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी रखा गया है. इसका मुकाबला मारूति सेलेरियो से है, सेलेरियो में भी 5-स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है.
 

Tags