Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रूपए

फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रूपए

स्कोडा ने फेसलिफ्ट ऑक्टाविया को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 15.49 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 22.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा.

Skoda Octavia Facelift, Rs 15.49 Lakh, India, Skoda Octavia, LED headlamps, Tail lamp Assembly, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 17:40:06 IST
नई दिल्ली: स्कोडा ने फेसलिफ्ट ऑक्टाविया को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 15.49 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 22.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा.
 
Inkhabar
 
सबसे पहले बात करते हैं डिजायन की, फेसलिफ्ट ऑक्टाविया के आगे वाले हिस्से का डिजायन नया है, यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक है, इसके हैडलैंप्स, ग्रिल, एयर डेम, फॉग लैंप्स और बंपर में बदलाव हुआ है.
 
साइड वाले हिस्से का डिजायन काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, आगे की तरफ लगे फॉग लैंप्स की मामूली झलक साइड वाले हिस्से में दिखाई देती है और यह वो खासियत है जो इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग बनाती हैं. पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी लगभग मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, हालांकि यहां भी कुछ मामूली बदलाव नज़र आएंगे, इसके पिछले बंपर और एलईडी टेललैंप्स में बदलाव हुआ है. एलईडी टेललैंप्स का डिजायन तो मौजूदा मॉडल जैसा है, लेकिन इसकी ग्राफिक्स नई है.
 
Inkhabar
 
केबिन में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मल्टी कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग और हैंड्स-फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई है.
 
फेसलिफ्ट ऑक्टाविया में मौजूदा मॉडल वाले दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का विकल्प दिया गया है. पेट्रोल में पहला है 1.8 लीटर का टीएसआई इंजन, इसकी पावर 180 पीएस है. यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़ा है. दूसरा है 1.4 लीटर का इंजन जो 150 पीएस की पावर देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 143 पीएस की पावर देता है. डीज़ल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है.

Tags